Russian Drone And Missile Attack : रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War )के बीच जारी जंग में राशियां ने यूक्रेन के कई शहरों पर लगातार घातक हमले किए है। ताजा हमलों में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक बार फिर बड़ा हमला क्या है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं। ये हमले रूस ने बृहस्पतिवार तड़के किए हैं।
पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैंने नरेंद्र मोदी से कहा था…आपके ऊपर इतने भारी टैरिफ लगाएंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा
खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 24 अन्य घायल हुए हैं। कीव के शहरी प्रशासन के प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। त्काचेंको ने बताया कि एक आवासीय इमारत पर सीधा हमला हुआ है। उन्होंने कहा, ‘सबकुछ नष्ट हो गया है।’
20 से ज्यादा इलाके हुए प्रभावित
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले से राजधानी में 20 से ज्यादा इलाके में नुकसान हुए है। बचाव और राहत दल मौके पर मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए मौजूद है।
यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा के लिए इस महीने की शुरुआत में अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की मुलाकात के बाद से कीव पर हुआ पहला बड़ा हमला है।
इस बीच यह भी खबरें आ रहीं है कि रूसी सेना ने डोनेस्क प्रांत के निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र (Dnipropetrovsk region of Donetsk province) के कई गांवों पर कब्जा कर लिया है। जिस इलाके पर रूसी सेना ने कब्जा किया है वह यूक्रेन का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र (large industrial region of Ukraine) है।
पढ़ें :- Russia Ukraine War : रूस ने कुर्स्क न्यूक्लियर प्लांट के पास यूक्रेनी ड्रोन को किया ध्वस्त
Read More at hindi.pardaphash.com