Trading plan : ये बाजार निवेशकों को दे रहा है मौका , अगर ट्रे़डिंग कर रहे हैं तो स्क्रीन का सम्मान करें – trading plan this market is giving an opportunity to investors if you are trading then respect the screen

Trading plan : अगस्त सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार का टेक्सचर बेहद कमजोर दिख रहा है। आज रिकवरी की हर कोशिश नाकाम हुई है। निफ्टी 100 DMA तोड़कर 24550 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी भी 500 प्वाइंट नीचे चला गया है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने के मिल रही है। यह इंडेक्स करीब दो परसेंट फिसला है। साथ ही IT, रियल्टी और डिफेंस में भी तेज गिरावट आई है। लेकिन चुनिंदा ऑटो, FMCG और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज से अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में जोरदार दबाव जारी है। हर रिकवरी में बिकवाली आ रही है। बैंक निफ्टी बाजार की सबसे कमजोर कड़ी है। मिडकैप, स्मॉलकैप में भी भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। चुनिंदा ऑटो और FMCG शेयर ही टिके हुए हैं।

बाजार में अब आगे क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि ये बाजार निवेशकों को मौका दे रहा है। सेंटिमेंट और भाव दोनों एक साथ अच्छे नहीं हो सकते। अभी सेंटिमेंट खराब है, इसलिए शेयरों के भाव अच्छे हैं। लेकिन आपको लंबी अवधि का नजरिया रखना होगा। अगर ट्रे़डिंग कर रहे हैं तो स्क्रीन का सम्मान करें। निफ्टी ने 24,350-24,400 के अहम जोन को बचाया है।

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,450-24,500 पर और बड़ा सपोर्ट 24,350-24,400 पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 24,600-24,650 पर और बड़ा रजिस्टेंस 24,700-24,750 पर है। बैंक निफ्टी पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी पर अब अकेला बड़ा सपोर्ट 53,600 पर है। ऊपर हर रैली में बिकवाली हो रही है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com