उत्तर प्रदेश स्थित आगरा के रहने वाला एक परिवार जम्मू में वैष्णो देवी के मंदिर गया था. बताया जा रहा है कि एक परिवार के 9 सदस्य वैष्णो देवी के लिए गए थे जिसमें 1 बच्ची का मुंडन होना था, बच्ची का मुंडन हुआ, पूजा अर्चना हुई और माता रानी के दर्शन भी हुए, रास्ते में लौटते समय लैंडस्लाइड हुआ.
इस लैंडस्लाइड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. जिसमें 50 वर्षीय सुनीता, 11 माह की सेजल और 11 साल की भावना की मौत हुई. वहीं 55 वर्षीय अर्जुन सिंह अभी लापता बताए जा रहे हैं. बाकी लोगों को एंबुलेंस के द्वारा आगरा के लिए रवाना किया गया है.
दरअसल आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हार पाड़ा का रहने वाला एक परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गया था. हंसते खेलते हुए परिवार पर मौत ने झपट्टा मारा और एक झटके में परिवार के तीन लोगों की जान चली गई और एक लापता हो गया. अचानक हुई घटना की खबर जब आगरा अन्य परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया और कुम्हार पाड़ा स्थित आवास पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
निक्की हत्याकांड भूला नहीं देश, अब अमरोहा में सिपाही पर परिवार के साथ मिलकर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप
24 अगस्त को वैष्णो देवी गया था परिवार
इस पूरे मामले को लेकर परिजन प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया है कि बीते 24 अगस्त को यह परिवार वैष्णो देवी के लिए गया था. जिसमें 1 बच्ची का मुंडन होना था. मुंडन व पूजा अर्चना करके परिवार वापस लौट रहा था. तेज बारिश में एक पहाड़ खिसका और पहाड़ के सैलाब में परिवार के चार सदस्य बह गए. जिनमें से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और एक व्यक्ति अभी लापता बताए जा रहे हैं.
Read More at www.abplive.com