सोनीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों को समय रहते किया रेस्क्यू

हरियाणा के सोनीपत में के गांव वाजिदपुर सबौली में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में बुधवार (27 अगस्त) को भीषण आग लग गई. अज्ञात कारणों के लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई और समय रहते ही कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया.

दमकल विभाग को इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि काफी देर तक आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका. 

आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार ये आग गांव वाजिदपुर सबौली इंडस्ट्रियल में स्थित एक फैक्ट्री में लगी. आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इस फैक्ट्री में फोम से सामान बनाने का काम होता है.

दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

वहीं जैसे ही घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को मिली तो दोनों विभाग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की करीब 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किया. गनीमत यह रही कि जब फैक्ट्री में आग लगी तो सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से सुकुशल बाहर निकाल लिया गया.

सभी कर्मचारियों को सकुशल निकाला

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हिन्दुस्तान नाम की फोम फैक्ट्री में आग लगी है तो मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया है और इस फैक्ट्री में आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. दमकल की आठ गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया. अंदर किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Input By : नितिन अंतिल

Read More at www.abplive.com