हमारे देश भारत में सोने की डिमांड सालों साल से रही है.लेकिन अब पिछले कुछ समय से सोने के दाम तेजी से बढ़ते भी जा रहे हैं, जिस वजह से लोग अब परेशान भी हैं. लेकिन जिस तरह से परिवारों में गोल्ड की ज्वैलरी आदि तो जरूरी माना जाता है, तो महंगा होने के बाद भी इसको खूब खरीदा जा रहा है और यही कारण है कि देशभर में गोल्ड के कई बड़े बाजार मौजूद हैं.
भारत में जलगांव और रतलाम जैसे शहरों के बाजार सोने के लिए सालों साल से फेमस रहे हैं, लेकिन देश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार मुंबई का झवेरी बाजार को ही माना जाता है. आपको जानकर हो सकता है हैरानी हो कि यहां से ही पूरे देश में गोल्ड की सप्लाई होती है. जबकि केरल का त्रिशूर ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’ के नाम से फेमस है.असल में इन बाजारों से जुड़े कई इंस्ट्रडिंग फैक्स हैं, जैसे क्या यहां सचमुच सोना सस्ता मिलता है?
मुंबई का झवेरी बाजा
आपको बता दें कि मुंबई का झवेरी बाजार देश ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट माना जाता है. वैसे तो इसका इतिहास करीब 160 साल पुराना माना जाता है और इसे फेमस सर्राफा कारोबारी त्रिभुवनदास झवेरी ने करीब 1864 में स्थापित किया था. लेकिन आज के टाइम में यहां हजारों दुकानों और शो-रूम में हर रोज लाखों लोगों की आवाजाही होती है. सोने की खरीद-फरोख्त का सबसे बड़ा ये हब हो गया है, जिस कारण इसे भारत की गोल्ड इकॉनमी की रीढ़ भी कहा जाता हैय यही वजह है कि झवेरी बाजार को गोल्ड लवर्स की पहली पसंद माना जाता है.
सोना ही नहीं हीरों का भी राजा
Add Zee Business as a Preferred Source
मुंबई का झवेरी बाजार ना सिर्फ सोने के गहनों के लिए बल्कि हीरों के कारोबार के लिए भी फेमस है. असल में यहां से देशभर में गोल्ड ज्वैलरी की सप्लाई की जाती है और इसकी पहचान ज्वैलरी की शानदार क्वालिटी व अनगिनत डिजाइनों से है.यह मार्केट खासतौर पर थोक बिजनेस के लिए जाना जाता है, जहां खरीदारों को बेहतर दाम मिल सकते हैं. हालांकि रिटेल खरीदारी के मामले में कीमतें मौजूदा मार्केट रेट पर तय होती हैं, जिससे यह बाजार ज्वैलर्स के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनता है.
गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया
इसके अलावा केरल का त्रिशूर शहर देशभर में “गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया” के नाम से मशहूर है. यहां पर गोल्ड की ज्वैलरी को बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है और हजारों कारीगर इसमें जुड़े हुए हैं. वैसे त्रिशूर में ना केवल गोल्ड ज्वैलरी बनाने की फैक्ट्रियां हैं, बल्कि यह शहर साउथ भारत में सोने की थोक और खुदरा बिक्री का भी अहम केंद्र है. यहां से तैयार गहने पूरे देश में सप्लाई किए जाते हैं. यही वजह है कि त्रिशूर भारत के गोल्ड ट्रेडिंग नेटवर्क की रीढ़ माना जाता है.
कहां और हैं फेमस सर्राफा बाजार
भारत में सोने के बिजनेस की बात करें तो मुंबई का झवेरी बाजार और केरल का त्रिशूर ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र का जलगांव, मध्य प्रदेश का रतलाम और दिल्ली का सर्राफा बाजार भी रूप में मशहूर गोल्ड मार्केट माने जाते हैं. इन जगहों पर सोने की ज्वैलरी का बिजनेस बड़े पैमाने पर आज किया जाचता है और यही वजह है कि यह शहर देशभर के ज्वैलर्स और ग्राहकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र हैं.(नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है)
5 FAQs
Q1. भारत का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार कौन सा है?
मुंबई का झवेरी बाजार भारत का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार है.
Q2. क्या झवेरी बाजार से पूरे देश में सोने की सप्लाई होती है?
जी हां, झवेरी बाजार से देशभर में सोने की सप्लाई की जाती है.
Q3. भारत का ‘गोल्ड कैपिटल’ किस शहर को कहा जाता है?
केरल का त्रिशूर शहर ‘गोल्ड कैपिटल ऑफ इंडिया’ कहलाता है.
Q4. जलगांव और रतलाम किस वजह से फेमस हैं?
ये दोनों शहर सोने और ज्वैलरी के पुराने व बड़े बाजारों के लिए फेमस हैं.
Q5. क्या झवेरी बाजार में सोना सस्ता मिलता है?
कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार पर आधारित होती हैं, लेकिन यहां गोल्ड वैरायटी और विकल्प ज्यादा मिलते हैं.
(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)
Read More at www.zeebiz.com