Vaishno Devi Landslide LIVE Updates: हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू में कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम तक जाने वाले रास्ते पर बीते दिन लैंडस्लाइड हुआ था। हादसा अर्धकुमारी के पास हुआ था और मलबे के नीचे श्रद्धालु दब गए थे। आज सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 31 लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। SSP रियासी परमवीर सिंह ने बुधवार सुबह बताया कि देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी। आज सुबह आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है, लेकिन मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
Tragic landslide hits #vaishnodeviyatra near Adhkwari, #jammukashmir, on August 26, 2025, fearing several pilgrim deaths amidst heavy monsoon rains. Shrine Board and authorities respond, highlighting recurring landslide risks in the region. #vaishnodevi #landslide #jammufloods pic.twitter.com/xgFvcFiEdG
— Thepagetoday (@thepagetody) August 26, 2025
Read More at hindi.news24online.com