Saiyaara की हीरोइन अनीत पड्डा की चमकी किस्मत, इस डायरेक्टर संग करेंगी अगली फिल्म, जानें नाम

Saiyaara: अनीत पड्डा अपनी हालिया रिलीज ‘सैयारा’ से स्टारडम की बुलंदियों को छू रही हैं. उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यही वजह है कि मूवी ने दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया. अब खबर है कि एक्ट्रेस अपने करियर में एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं. इंडस्ट्री की खबरों के अनुसार, अनीत को यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनने वाली मशहूर फिल्म निर्माता मनीष शर्मा की अगली फिल्म में एक अहम भूमिका मिली है.

अनीत पड्डा की झोली में आई नई फिल्म

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, “निर्माता आदित्य चोपड़ा अहान पांडे और अनीत पड्डा के करियर को बारीकी से देख रहे हैं. सैयारा की सफलता के बाद, अनीत बेहतरीन अदाकारा बनकर उभरी है. ऐसे में आदित्य को लगा कि वह मनीष शर्मा की अगली लव स्टोरी ड्रामा के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी.” रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि इस अनिर्धारित फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. बैंड बाजा बारात के लिए मशहूर मनीष इस नई फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं.

कब मूवी पर काम होगा शुरू

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “‘बैंड बाजा बारात’ (2010) और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ (2013) के साथ, मनीष ने दिखाया कि वह युवाओं की कहानियां कहने में माहिर हैं. उनकी नई फिल्म पंजाब पर आधारित है. मुख्य अभिनेता का चयन अभी बाकी है. मूवी 2026 की पहली छमाही में शुरू होगी.”

सैयारा के बारे में

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी है, जिसने नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातोंरात स्टार बना दिया. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और सिर्फ तीन हफ्तों में ही भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह रोमांटिक ड्रामा एक साहसी और संघर्षशील संगीतकार अहान और लेखिका अनीत की कहानी है.

यह भी पढ़ें- Nishaanchi: अनुराग कश्यप ने खोला ‘निशानची’ के टाइटल का राज, कहा- पहले बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू…

Read More at www.prabhatkhabar.com