बाजार में मचा हाहाकार! 849 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, ये कारण बने मार्केट के लिए विलेन

Stock Market Closing Highlights: शेयर बाजार में तेजी से आज गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 849 अंक टूटकर 80,786 पर बंद हुआ. निफ्टी 255 अंक कमजोर होकर 24,712 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 688 अंक गिरकर 54,450 पर बंद हुआ. रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 87.68/$ पर बंद हुआ. ट्रंप टैरिफ के नोटिफिकेशन का डर बाजार में ऐसा दिखा कि लगभग सारे सेक्टर लाल निशान में जा पहुंचे. आज सिर्फ FMCG सेक्टर में हल्की खरीदारी देखी जा रही है. वहीं फार्मा, आईटी और रियल्टी सेक्टर में देखी जा रही है. निफ्टी फार्मा इंडेक्स तो एक फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

बाजार इतना कमजोर क्यों?

  • टैरिफ लागू करने के ट्रंप के आदेश से सेंटिमेंट खराब
  • एक दिन पहले ही आदेश जारी कर ट्रंप ने दिए थोड़ा कड़क संकेत
  • FIIs की बिकवाली भी लगातार जारी
  • रिटेल निवेशकों ने खरीदारी से हाथ खींचा
  • निफ्टी, बैंक निफ्टी पर बड़े लेवल टूटने से स्टॉपलॉस हुए ट्रिगर
  • तकनीकी तौर पर भी बाजार में बढ़ी कमजोरी

NIFTY50 LOSER

SHRIRAM FINANCE  -4.3%

SUN PHARMA  -3.4%

BAJAJ FINANCE  -2.7%

TATA STEEL  -2.7%

NIFTY50 GAINER

EICHER MOTORS 2.9%

HUL 2.4%

MARUTI SUZUKI 2%

NESTLE 1.3%

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

SINS

PROTEAN E GOV 8.2%

OLA LECTRIC  4.10%

SAI LIFE SCIENCES -5.2%

MAZAGON DOCK -2.2%

IPO LISTING

PATEL RETAIL 12.5%

VIKRAM SOLAR  8%

SHREEJI SHIPPING  0.9%

GEM AROMATICS -1%

TOP LOSER

JK PAPER -7%

ACME SOLAR -5.2%

KFIN TECH -5.1%

PG ELECTROPLAST -5%

TOP GAINER

RATTANINDIA ENTERPRISES 8%

EDELWEISS  6.8%

CRAFTSMAN AUTOMATION

BRITANNIA 3.8%

शेयर बाजार में आज गिरावट देखी गई. सुबह सेंसेक्स 258 अंक गिरकर 81,377 पर खुला. निफ्टी 68 अंक कमजोर होकर 24,899 पर खुला. बैंक निफ्टी 140 अंक गिरकर 54,999 पर खुला. रुपया 87.60 के मुकाबले 87.59/$ पर खुला. 

टैरिफ बना बाजार का विलेन

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ युद्ध ने मंगलवार को बड़ा मोड़ ले लिया है. अमेरिका ने भारत पर आयातित सामान पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. यह टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा. इस फैसले का सीधा असर भारतीय छोटे कारोबारियों और MSME सेक्टर पर पड़ सकता है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि चाहे कितना भी दबाव आए, छोटे कारोबारियों और किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

ग्लोबल मार्केट में हलचल

वैश्विक बाजारों में भी हलचल तेज है. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 25950 के आसपास कारोबार कर रहा है. डाओ फ्यूचर्स सपाट दिख रहा है, जबकि निक्केई 400 अंक लुढ़क गया है. अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली हावी रही. डाओ 350 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 50 अंकों की गिरावट के साथ खत्म हुआ.

कमोडिटी पैक में कच्चे तेल की कीमतें डेढ़ प्रतिशत उछलकर तीन हफ्ते की ऊंचाई 68 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. सोना 3400 डॉलर के पास सपाट है, जबकि चांदी एक प्रतिशत गिरकर 38.5 डॉलर के करीब आ गई.

FII तेजी से निकाल रहे पैसा

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट 1400 करोड़ रुपए की बिकवाली की. दूसरी ओर घरेलू फंड्स ने एक दिन की बिकवाली के बाद फिर से खरीदारी शुरू कर दी और 3200 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

आज बाजार बंद होने के बाद MSCI India Standard Index में बदलाव होंगे. इसमें Swiggy, Hitachi Energy, Waaree Energies और Vishal Mega Mart को शामिल किया जाएगा, जबकि Thermax और Sona BLW बाहर होंगे. इस कदम से इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी.

सरकार ने चार सरकारी बैंकों UCO Bank, Central Bank, Punjab & Sind Bank और IOB में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए एडवाइजर नियुक्त किए हैं. यह कदम सरकार की डिवेस्टमेंट योजना को और गति देगा.

IPO मार्केट में दिख सकता है हलचल

आज IPO और लिस्टिंग फ्रंट पर भी हलचल रहने वाली है. Shreeji Shipping, Vikram Solar, Gem Aromatics और Patel Retail की लिस्टिंग होगी. वहीं Vikran Engineering का IPO भी खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 92 से 97 रुपए रखा गया है. Sai Life Sciences में भी आज 2640 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील की संभावना है. खबर है कि TPG Asia कंपनी में अपनी पौने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी 860 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेच सकती है.

ऑटो सेक्टर के लिए भी आज बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री मोदी आज Maruti Suzuki की पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार “e-VITARA” को हरी झंडी दिखाएंगे. कंपनी की योजना इसे यूरोप और जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की है. त्योहारी सीजन का असर मार्केट पर भी दिख रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर चैनल्स पर विशेष प्रोग्राम चल रहे हैं. एक्सपर्ट्स के “विघ्नहर्ता शेयर” और “मार्केट फ्रेंड गणेशा” जैसे शो निवेशकों को त्योहार की एनर्जी और बाजार की चाल से जोड़ रहे हैं.

FAQs

Q1. अमेरिका ने भारत पर कितना टैरिफ लगाया है?

50 प्रतिशत टैरिफ, जिसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ा गया है.

Q2. MSCI Index में कौन-कौन शामिल होंगे?

Swiggy, Hitachi Energy, Waaree Energies और Vishal Mega Mart.

Q3. आज कौन-सा IPO खुलेगा?

Vikran Engineering का IPO 92-97 रुपए प्राइस बैंड पर खुलेगा.

Q4. Maruti की नई EV का नाम क्या है?

कंपनी ने “e-VITARA” नाम से अपनी पहली ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com