‘कैबिनेट के बाहर मार हो गया…’, विजय कुमार सिन्हा और अशोक चौधरी पर RJD सांसद ने ली चुटकी

नीतीश कैबिनेट की मंगलवार (26 अगस्त, 2025) को हुई बैठक के बाद खबर सामने आई कि उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (बीजेपी) और जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी आपस में भिड़ गए. इस पर अब आरजेडी की प्रतिक्रिया आई है. आरजेडी सांसद डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि कैबिनेट के बाहर मार हो गया. वे जहानाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे. 

सुरेंद्र यादव ने कहा कि दोनों मंत्रियों के बीच लंबा-चौड़ा झगड़ा हो गया. उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, कर भला तो हो भला, कर बुरा तो हो बुरा. जहानाबाद से होकर गुजरने वाले और अरवल-बिहारशरीफ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-33 के फोरलेन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सांसद सुरेंद्र यादव सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

’25 हजार लोगों के नाम काट दिए गए’

दूसरी ओर सांसद सुरेंद्र यादव ने कहा कि एसआईआर को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा में भारी भीड़ हो रही इस बात का संकेत है. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए. कहा कि बेलागंज विधानसभा में 25 हजार लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए, जिसका मिलान कर रहे हैं.

सांसद सुरेंद्र यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. कहा कि दो बच्चों का शव मिलने के बाद अटल पथ पर लोगों ने मंत्री को खदेड़ दिया. एक मंत्री की जान जाते-जाते बच गई. बॉडीगार्ड पीटा भी गया, लेकिन किसी तरह बीच-बचाव कर ले गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि और किसको-किसको नंगा कराइएगा? 

स्थानीय विधायक सुदय यादव के विरोध पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने दोनों हाथ उठाते हुए कहा कि न हम किसी का विरोध करते हैं और ना ही इस तरह के लफड़े में पड़ते हैं. उन्होंने एक बात साफ शब्दों में कहा कि कल अगर हम भी गलती करेंगे तो मेरा भी विरोध होगा. मेरा जिस दिन विरोध होगा यहां से इस्तीफा देकर चले जाएंगे. उन्होंने दावे के साथ कहा कि पांच बार जहानाबाद से सांसद रहना है. दो बार हो चुके हैं और तीन बार और चुनाव लड़ेंगे, जिसको जितना जोर लगाना है लगा ले.

Read More at www.abplive.com