अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भी भारत डटा हुआ है। इस बीच जर्मन अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung (FAZ) ने बड़ा दावा किया है। अखबार का दावा है कि हाल के कई हफ्तों में ट्रंप ने PM मोदी से बात करने की कोशिश की है, लेकिन बात नहीं बनी। अखबार ने यहां तक दावा किया है कि पीएम मोदी ने ट्रंप की कॉल को रिसीव तक नहीं किया है।
अखबार ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सभी विरोधी देशों को टैरिफ लगाकर एक तरह से झुका लिया है, लेकिन भारत अभी भी उनके सामने खड़ा है। भारत इस मामले में अमेरिका को जवाब देने की स्थिति में है। यह दर्शाता है कि भारत ने ट्रम्प के टैरिफ दबाव के बावजूद अपने रुख को मजबूत रखा है और टैरिफ विवाद में डटा हुआ है।
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com