Doda Cloudburst LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के डोडा में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जैसी भयानक आपदा आई है। बादल फटने से डोडा जिले के थाथरी (Thathri) उप-मंडल में भारी तबाही मची है। बादल फटने से पहाड़ी से पानी और मलबे का सैलाब आया, जिससे नदियों और नालों में उफान आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पेड़, घर और सड़कें साथ बहा ले गया। 4 लोगों की मौत भी हुई है, वहीं आपदा के चलते चिनाब नदी में उफान आने से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। वैष्णो देवी यात्रा भी रोक दी गई है। जानिए आपदा से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com