सोने और चांदी की आज बाजार में बढ़ी चमक, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा रुपए Gold Rate Today: सोने-चांदी के बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 276 रुपए चढ़कर 1,00,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 506 रुपए बढ़कर 1,16,456 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है.

Gold Rate Today: सोने-चांदी के बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 276 रुपए चढ़कर 1,00,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 506 रुपए बढ़कर 1,16,456 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3400 डॉलर के पास सपाट दिखा, वहीं चांदी 1% गिरकर 38.5 डॉलर तक लुढ़की.

हालांकि दिल्ली के सर्राफा बाजार में तस्वीर अलग रही. स्टॉकिस्ट की बिकवाली और वैश्विक मंदी के रुख के चलते सोमवार को सोना 200 रुपए टूटकर 1,00,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपए गिरकर 99,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. शुक्रवार को ये क्रमशः 1,00,370 और 1,00,050 रुपए पर बंद हुए थे.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि इस बीच चांदी की कीमतें दिल्ली बाजार में 1,15,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहीं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में उछाल की वजह से सोने पर दबाव देखा गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी आंकड़े, जैसे शुरुआती बेरोजगारी दावे और पीसीई महंगाई सर्राफा बाजार की दिशा तय करेंगे.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

Read More at www.zeebiz.com