Nikki Murder Case: निक्की के पिता ने सीएम योगी से की बड़ी मांग, आरोपियों को बताया राक्षस

निक्की हत्याकांड से पूरे देश में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। केस में निक्की के पिता भिखारी सिंह ने सीएम योगी से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है। पिता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी परिवार के घर पर बुलडोजर चलाने का अनुरोध करता हूं। मैंने अपनी बेटी खो दी है। वह वापस नहीं आएगी, लेकिन ऐसे राक्षसों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए। जिस घर में मेरी बेटी को आग लगाई गई, उसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए

सांसद ने पिता से की मुलाकात

नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। इसके बाद सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में बेटी निक्की की हत्या की जघन्य खबर अत्यंत ही दुःखद एवं विचलित करने वाली है। ऐसे जघन्य एवं बर्बर दुष्कृत्य की सभ्य समाज में कोई भी जगह नहीं है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत बेटी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड में महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, त्वरित कार्रवाई के लिए DGP को दिए निर्देश

ब्यूटी पॉर्लर का घर वाले करते थे विरोध

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा कि निक्की एक पार्लर चलाती थी, लेकिन वे उसे परेशान करते थे और इसके लिए पैसे मांगते थे। उन्होंने उसे पार्लर का साइनबोर्ड भी नहीं लगाने दिया। मैंने पार्लर के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे। जबकि निक्की अपने घर वालों को भी अपनी कमाई की हिस्सा देती थी।

—विज्ञापन—

मामले में सभी 4 आरोपी गिरफ्तार

निक्की मर्डर मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सास, पति, जेठ और ससुर शामिल है। फरार चल रहे ससुर को पुलिस ने सोमवार को सिरसा चौराहा से गिफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, कासना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से वांछित ससुर सतवीर पुत्र फकीरा को अरेस्ट किया। प्रशासन की कार्रवाई में पीड़ित पिता ने कहा है कि हम प्रशासन से संतुष्ट हैं। उन्होंने हमारे लिए अच्छा काम किया है। हमें न्यायालय से न्याय भी मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: निक्की के पति विपिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, एक नई लड़की की हुई एंट्री, क्या है मामला?

Read More at hindi.news24online.com