हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

Shiva Parvati Mehndi Designs: हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं के लिए सिर्फ व्रत और पूजा का पर्व ही नहीं है, बल्कि यह श्रृंगार और सजावट का भी उत्सव है। इस दिन महिलाएं मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। दरअसल, परंपरागत श्रृंगार का अहम हिस्सा है मेहंदी। खासकर जब मेहंदी के डिजाइनों में शिव-पार्वती की झलक मिल जाए, तो हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. हरतालिका तीज पर ये खास शिव-पार्वती मेहंदी डिजइन्स आपके हाथों को सजाने के साथ-साथ आपकी आस्था को भी खूबसूरती से दर्शाते हैं.

शिव-पार्वती फेस आर्ट मेहंदी डिजइन

इस डिजइन में भगवान शिव और माता पार्वती के चेहरे की आकृति बनाते हैं. चेहरे के चारों ओर बेल-बूटे और फूलों का डिजाइन इसे और भी भव्य बनाता है. यह डिजाइन हाथों की पीठ पर बेहद आकर्षक लगता है और तुरंत सबकी नजरें खींच लेता है.


हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

कैलाश पर्वत और शिव-पार्वती डिजइन

इस डिजइन में हाथ के बीच में कैलाश पर्वत की आकृति बनाई जाती है और उसके ऊपर शिव-पार्वती विराजमान दिखाए जाते हैं. चारों ओर डमरू, त्रिशूल और फूलों के पैटर्न जोड़कर इसे और सजाया जा सकता है. यह डिज़ाइन न सिर्फ़ खूबसूरत लगता है बल्कि धार्मिक महत्व भी दर्शाता है.


हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

आधे हाथ पर शिव, आधे पर पार्वती डिजइन

एक हाथ पर भगवान शिव और दूसरे पर माता पार्वती का चेहरा बनाना भी एक अनोखा और ट्रेंडिंग स्टाइल है. जब दोनों हाथों को मिलाया जाता है तो पूरा चित्र एक साथ जुड़कर दिव्य आभा प्रदान करता है. यह डिजाइन खासकर ब्राइडल और तीज जैसे अवसरों पर बेहद लोकप्रिय है.


हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

शिवलिंग और पार्वती मेहंदी डिजइन

सिंपल और खूबसूरत डिजइन चाहने वालों के लिए शिवलिंग और पार्वती का चित्रण एक बेहतरीन विकल्प है. हाथ की हथेली पर शिवलिंग बनाया जाता है और उसके चारों ओर फूल-पत्तियों और बेलों से सजावट की जाती है. यह डिजाइन पूजा के माहौल को और भी पवित्र बना देता है.


हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

कथा-आधारित शिव-पार्वती मेहंदी डिजइन

इसमें पूरी हथेली या हाथ के लंबे हिस्से पर शिव-पार्वती विवाह या तीज कथा का दृश्य मेहंदी से उकेरा जाता है. इसमें पारंपरिक लुक देने के लिए छोटे-छोटे आभूषणों, मंडप और फूलों की डिटेलिंग भी शामिल की जाती है. यह डिजाइन सबसे ज्यादा समय लेने वाला है, लेकिन इसके बाद हाथों की खूबसूरती देखते ही बनती है.


हरतालिका तीज पर लगाएं शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन्स, हाथों पर ठहर जाएगी हर किसी की नजर

Read More at www.abplive.com