कौन से दो सेक्टर आज करने वाले हैं कमाल? अनिल सिंघवी ने निवेशकों को दी है सलाह

AI Market Data: ग्लोबल और घरेलू संकेतों से बाजार में हलचल तेज है. GIFT निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 24950 के पास दिख रहा है जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे है. एशियाई बाजारों में निक्केई 300 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. डॉलर की कमजोरी का असर कमोडिटी पर भी दिखा जहां सोना 30 डॉलर उछलकर 3410 डॉलर के पास पहुंच गया और चांदी ढाई फीसदी चढ़कर 39 डॉलर के करीब पहुंच गई. घरेलू बाजार में भी सोना 1000 रुपए की तेजी के साथ एक लाख चार सौ के पास बंद हुआ जबकि चांदी 2500 रुपए उछलकर एक लाख 16 हजार 200 के ऊपर बंद हुई. वहीं कच्चा तेल 67 डॉलर के ऊपर सपाट बना रहा. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आज बाजार में कौन से दो सेक्टर कमाल कर सकते हैं? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसको लेकर सलाह दी है. 

आज के बड़े सवाल

1. क्या आज मिलेगा अमेरिका की तेजी का फायदा?

2. FIIs और DIIs के आंकड़ों में क्या है खास?

3. कौन-से लेवल आज हैं सबसे अहम?

4. गैप से ऊपर खुलने पर खरीदें या बेचें?

5. क्या मिड-स्मॉलकैप शेयर रहेंगे ज्यादा मजबूत?

6. कौन-से दो सेक्टर करेंगे आज कमाल?

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

Q1- मार्केट के Big Data क्या हैं?

– लगातार 6 दिन बढ़ने के बाद शुक्रवार को निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद

– लगातार 8 दिनों से निफ्टी के higher low बनाने पर लगा ब्रेक

– दो दिनों के बाद निफ्टी 50 दिनों के DMA 25015 के नीचे हुआ बंद

– निफ्टी के तीन दिनों की 205 पॉइंट की तेजी एक ही दिन में खत्म

– 18 अगस्त के गैप-अप ओपनिंग के 24850 लेवल पर लिया सपोर्ट

– निफ्टी के लिए 24631-24850 का गैप भरना अहम

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

– लगातार दूसरे हफ्ते निफ्टी हरे निशान में बंद

– बैंक निफ्टी ने 100 EMA 55026 पर लिया सपोर्ट

– लगातार 7 दिनों से मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स के higher high बनाने पर लगा ब्रेक

– Reliance के चार दिनों से higher high, higher low पर लगा ब्रेक

Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?

– DIIs की 33 दिनों की लगातार खरीदारी के बाद शुक्रवार को `329 Cr की छोटी बिकवाली

– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन बढ़कर 10.7%

Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?

– डाओ ने इंट्राडे और क्लोजिंग दोनों में बनाया नया लाइफ हाई

– S&P 500 इंट्राडे में लाइफ हाई से सिर्फ दो पॉइंट रहा दूर

– डॉलर इंडेक्स में 10 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट, 97.6 पर

– अमेरिकी बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.25% पर

आज मिलेगा अमेरिका की तेजी का फायदा?

– डाओ के रिकॉर्ड हाई से सेंटिमेंट मजबूत

– अमेरिका में ब्याज दरें घटना भारत जैसे इमर्जिंग मार्केट के लिए पॉजिटिव

– भारतीय IT कंपनियों के लिए भी अच्छे संकेत

FIIs-DIIs के आंकड़ों में क्या है खास?

– DIIs ने 33 दिन बाद बेचा लेकिन नहीं के बराबर

– शुक्रवार के आंकड़ों में Apollo Hospital की `1490 Cr की ब्लॉक डील भी शामिल

– FIIs ने कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स तीनों मिलाकर `4050 Cr की बिकवाली की

– FIIs की बिकवाली तो हुई लेकिन उतनी नहीं जितना बाजार गिरे

– DIIs का सपोर्ट ना होने से गिरावट हुई ज्यादा

कौन-से लेवल आज हैं सबसे अहम?

– 24850 के नीचे टिकने पर 24625 तक गिरने का डर

– 18 अगस्त के गैप को पूरा करने के लिए 24625 तक फिसल सकता है निफ्टी

– 25000 के ऊपर टिकने पर ही लौटेगी मजबूती

– निफ्टी के लिए 25050-25150 रेंज पार करना होगा मुश्किल

– 54900-55000 पर बैंक निफ्टी ने लिए मल्टीपल सपोर्ट

– नई कमजोरी 54900 के नीचे ही

गैप से ऊपर खुलने पर खरीदें या बेचें?

– बड़े गैप से खुलने पर फंसी हुई पोजीशन से निकले

– 24850-25100 की रेंज को क्लोजिंग बेसिस पर तोड़ने पर मिलेगा अगला संकेत

– मिड-स्मॉलकैप ने शुक्रवार को दिखाया बड़ा दम

– आज भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

कौन-से दो सेक्टर करेंगे आज कमाल?

– IT और फार्मा दोनों में मजबूती की उम्मीद

– बड़े डिफेंस ऑर्डर और घरेलू एयर डिफेंस सिस्टम के परीक्षण की खबर से डिफेंस शेयरों में भी मजबूती की उम्मीद

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

 

Read More at www.zeebiz.com