पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CIC के आदेश के किया रद्द – News24 Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 अगस्त को बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के आदेश को रद्द कर दिया है। अब पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक नहीं की जाएगी। सूचना आयोग ने एक आरटीआई पर साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की परीक्षा करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड की जांच की इजाजत दी थी। उसी साल पीएम मोदी ने भी स्नातक की परीक्षा पास की थी। सोमवार को सीआईसी के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली यूनिवर्सिटी की याचिका पर न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने यह फैसला सुनाया है।

साल 2016 से शुरू हुआ विवाद

नीरज नाम के एक व्यक्ति ने RTI के जरिए आवेदन किया था। इसमें साल 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए पास करने वाले सभी छात्रों की जानकारी मांगी गई थी। उसी साल पीएम मोदी ने भी स्नातक की परीक्षा पास की थी। आवेदन पर सूचना आयोग ने 21 दिसंबर 2016 को सभी छात्रों के अभिलेखों के निरीक्षण की अनुमति दे दी थी।

—विज्ञापन—

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दलीलें

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें रखीं थी। मेहता ने कोर्ट में दलील दी थी कि विश्वविद्यालय अदालत को अपना रिकॉर्ड दिखा सकता है। इसमें उसे कोई आपत्ति नहीं है लेकिन केवल जिज्ञासा के आधार पर किसी भी व्यक्ति को आरटीआई के तहत निजी जानकारी मांगने का अधिकार नहीं है। मेहता ने इसी दलील पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com