‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर BJP का बड़ा हमला, दिलीप जायसवाल बोले- ‘राहुल गांधी की हवा निकल गई’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों के तमाम नेता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत अलग-अलग जिलों में जा रहे हैं. आरोप है कि केंद्र सरकार एसआईआर के तहत नाम काट रही है. चुनाव आयोग भी बीजेपी के साथ है. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा हमला बोला है. सोमवार (25 अगस्त, 2025) को दिलीप जायसवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे. कहा कि राहुल गांधी की हवा निकल गई है. 

‘राहुल गांधी जो एक माहौल बनाने का…’

दिलीप जायसवाल पटना में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “पूरे देश के मतदाता और विशेषकर बिहार के मतदाताओं ने इनके आरोपों को स्पष्ट रूप से नकार दिया है. राहुल गांधी जो एक माहौल बनाने का प्रयास बिहार में कर रहे थे उनकी हवा निकल गई. बार-बार बोल रहा हूं कि यहां के मतदाताओं ने शुरू में ही उनका टायर पंक्चर कर दिया.” 

‘अब जो भी नेता आएगा वो पंक्चर गाड़ी पर बैठेगा’

एसआईआर को लेकर दिलीप जायसवाल ने बातचीत में आगे कहा, “एक तरफ जब इस देश का उच्चतम न्यायालय किसी चीज की मॉनिटरिंग कर रहा है, तो क्या आपको सुप्रीमो कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है? जब सुप्रीम कोर्ट किसी चीज को देख रहा है समीक्षा कर रहा है, चुनाव आयोग को निर्देश दे रहा है उस बीच आपने इस तरह की यात्रा निकालने का काम किया है. पूरे बिहार के मतदाताओं ने आपको नकारने का काम किया है.” 

इंडिया गठबंधन के लोग सत्ता के लिए बेचैन: बीजेपी

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि अब जो भी नेता आएगा वो पंक्चर गाड़ी पर बैठेगा. हवा निकली हुई गाड़ी पर बैठेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग सत्ता के लिए बेचैन हैं.

यह भी पढ़ें- ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को…’, बिहार चुनाव के बीच गिरिराज सिंह ने बताया नीतीश सरकार का अगला कदम

Read More at www.abplive.com