Lalita Saptami 2025: शास्त्रों में भाद्रपद के महीने को बहुत खास बताया गया है. इस महीने में कई तीज-त्योहार आते हैं, जैसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, राधा अष्टमी और गणेश उत्सव इत्यादि. वहीं ललिता सप्तमी को भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मनाते हैं. इस दिन राधा रानी और भगवान कृष्ण की सखी ललिता देवी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.
ललिता सप्तमी को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. जो हर साल राधाष्टमी के एक दिन पहले आती है. इस साल यह ललिता सप्तमी का त्योहार 30 अगस्त 2025, शनिवार के दिन मनाया जाएगा.
क्यों मनाते है ललिता सप्तमी
ललिता देवी को राधा जी की सबसे प्रिय गोपी में से एक माना गया है. इनका राधा और कृष्ण की रासलीला और प्रेम में बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. इसलिए ललिता सप्तमी को श्री ललिता देवी के जन्म दिवस तथा उनके सम्मान में रूप में मनाया जाता है.
इस दिन देवी ललिता की पूजा करने से देवी राधा और भगवान श्रीकृष्ण खुश होकर जीवन में प्रेम और सौभाग्य प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.
पूजा विधि
ललिता सप्तमी के दिन सूर्योदय के समय उठकर स्नान करके भगवान गणेश, राधा रानी और श्रीकृष्ण की आराधना करनी चाहिए. फिर बाद में घी का दीपक जलाएं उसके बाद चावल, नारियल, हल्दी, चंदन, फूल, गुलाल, दूध आदि को अर्पित कर देवी ललिता के साथ राधा-कृष्ण या शालिग्राम की विधि-विधान से पूजा करें.
भोग के रूप में मालपुए को शुभ माना गया है. मगर आप भोग के लिए मिठाई का भी उपयोग कर सकते हैं. अंत में जल का अर्घ्य दें और दाहिने हाथ में मौली या लाल धागा बांधें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com