Bigg Boss 19 X Reactions: सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आखिरकार रविवार को लॉन्च हो गया. जैसे ही 16 नए सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली, सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल बन गया. शो के पहले एपिसोड ने ही दर्शकों को बांध लिया और कुछ नाम तुरंत फैंस के फेवरेट बनकर उभर आए. इनमें सबसे आगे रहे टीवी एक्टर गौरव खन्ना, एक्ट्रेस अशनूर कौर और रियलिटी शो फेस बसीर अली. इनके अलावा सिंगर अमाल मलिक और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने भी अपनी मौजूदगी से ऑडियंस का ध्यान खींचा.
सोशल मीडिया पर छाया शो
शो का प्रीमियर होते ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. सोमवार की सुबह तक ‘बिग बॉस 19’ एक्स पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया. यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए और अपने टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की. एक फैन ने लिखा, “BB19 का पहला एपिसोड देखकर मजा आ गया. इस बार हर कंटेस्टेंट अपने दम पर है. मेरे लिए अशनूर कौर, बसीर अली, गौरव खन्ना और अमाल मलिक सबसे ज्यादा चमके. बाकी लोग बस बैकग्राउंड जैसे लगे.” वहीं दूसरे दर्शक ने लिखा, “फिलहाल मुझे सबसे अच्छे लगे अशनूर कौर और गौरव खन्ना. बसीर अली भी धीरे-धीरे गेम पकड़ रहे हैं.”
शहनाज गिल के भाई को लेकर निराशा
तारीफों के बीच कुछ फैन्स ने यह कहकर निराशा भी जताई कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बडे़शा को इस बार एंट्री नहीं दी गई. कई लोगों को उम्मीद है कि वह आगे जाकर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो का हिस्सा बन सकते हैं. बता दें, बिग बॉस का हर सीजन किसी न किसी थीम के साथ आता है और इस बार का थीम है ‘डेमोक्रेसी’ यानी लोकतंत्र. इसका मतलब है कि घर के अंदर हर कंटेस्टेंट को अपने फैसले खुद लेने होंगे और चुनौतियों से निपटना भी अकेले करना होगा.
टीवी एक्टर्स और इनफ्लूएंसर्स का है दबदबा
प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान और बिग बॉस के बीच हुई बातचीत से यह साफ हो गया कि यह सीजन काफी अलग और रोमांचक होने वाला है. पिछले सीजन की तुलना में इस बार कंटेस्टेंट्स का चुनाव और भी दिलचस्प रहा है. जहां पहले टीवी एक्टर्स का दबदबा ज्यादा दिखता था, वहीं इस बार घर में एक्टर्स, सिंगर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यहां तक कि विदेश से आई पॉपुलर एक्ट्रेस नतालिया जानोशेक भी मौजूद हैं. यह मिक्स शो में और भी मसाला और अनप्रिडिक्टेबिलिटी जोड़ देगा.
इस सीजन से फैंस को है कई उम्मीदें
पहले ही दिन से ‘बिग बॉस 19’ दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रहा है. फैंस मान रहे हैं कि इस बार का सीजन ज्यादा दिलचस्प और ड्रामेटिक साबित होगा. गौरव खन्ना और अशनूर कौर जैसे मजबूत खिलाड़ी शुरुआत से ही दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं. वहीं, बसीर अली और अमाल मलिक जैसे नामों से लोगों को शो में नई ऊर्जा और म्यूजिक का तड़का देखने की उम्मीद है. ‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड्स रोज रात 9 बजे JioHotstar और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Tannishtha Chatterjee: स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से लड़ रही तनिष्ठा चटर्जी, तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- ‘ये पोस्ट दर्द के बारे में नहीं..’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे महंगे कंटेस्टेंट की अफवाह पर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बताया सिर्फ इस 1 वजह से सलमान के शो का बने हिस्सा
Read More at www.prabhatkhabar.com