‘इजरायल पर हमले की चुकानी पड़ेगी भारी कीमत’, नेतन्याहू की हूती शासन को चेतावनी

Benjamin Netanyahu Warning to Houthis: यमन में हूती शासन के ठिकानों पर इजरायली वायुसेना ने हमले किए। यमन की राजधानी सना में इजरायल ने हूतियों पर हमला किया। इसी बीच हमलों के निरीक्षण के लिए इजराइली वायु सेना के कमांड सेंटर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज पहुंचे। नेतन्याहू ने हूती शासन को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि अगर हूती इजरायल के खिलाफ हमले करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हाल ही में इजरायल की सेना ने सना में ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाया है।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com