HDFC Bank, टीवीएस मोटर्स सहित ये कंपनियां दे रही बोनस और डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट – hdfc bank karur vysya vedanta pghh gillette share price 10 stocks record date this week bonus dividend

Kama Holdings: कंपनी ने हाल ही में प्रति शेयर ₹18.25 का डिविडेंड घोषित किया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 25 अगस्त तय की गई है, जिसका मतलब है कि सोमवार से स्टॉक एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।

TVS Motor: कंपनी योग्य शेयरधारकों को बोनस के तौर पर 6% क्युमुलेटिव नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर अलॉट करेगी। इस स्कीम के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 25 अगस्त है।

Gillette India: कंपनी ने प्रति शेयर ₹47 का डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 26 अगस्त तय की गई है।

HDFC Bank: भारत के सबसे बड़े निजी बैंक ने जून तिमाही के नतीजों के साथ 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी। यह स्टॉक मंगलवार, 26 अगस्त से एक्स-बोनस ट्रेड करेगा।

Karur Vysya Bank: HDFC Bank के साथ ही Karur Vysya Bank ने भी हर पांच शेयरों पर एक शेयर का बोनस देने की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी मंगलवार, 26 अगस्त है।

Vedanta: अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली इस माइनिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रति शेयर ₹16 का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 26 अगस्त को तय की गई है।

P&G Hygiene and Health Care: इस MNC ने अपने नतीजों के साथ प्रति शेयर ₹65 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। यह स्टॉक गुरुवार, 28 अगस्त को इस भुगतान के लिए एडजस्ट होकर ट्रेड करना शुरू करेगा।

Vedant Fashions: इस फैशन ब्रांड ने प्रति शेयर ₹8 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 28 अगस्त तय की गई है।

Protean eGov: स्टॉक ने प्रति शेयर ₹10 के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 29 अगस्त तय की गई है।

Story continues below Advertisement

अन्य स्टॉक: शुक्रवार से Whirlpool of India प्रति शेयर ₹5 और Zee Entertainment प्रति शेयर ₹2.43 भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

Read More at hindi.moneycontrol.com