शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हिमाचल के डिप्टी CM की बेटी आस्था अग्निहोत्री, जानें कौन है IAS दूल्हा?

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनका विवाह आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के साथ होगा. सचिन शर्मा हिमाचल प्रदेश कैडर के IAS अफसर हैं. वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री और आईएएस सचिन की शादी तय होने को लेकर जानकारी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बेटी और होने वाले दामाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री और आईएएस सचिन शर्मा.”

कौन हैं आस्था अग्निहोत्री?

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज शिमला में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. आस्था अग्निहोत्री डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की इकलौती बेटी हैं. पिछले साल ही उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ था. 5 उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट प्रोफैसर के पद पर हुआ था, इसमें आस्था अग्निहोत्री भी शामिल थीं.

IAS सचिन शर्मा के साथ लेंगी सात फेरे

सचिन शर्मा हिमाचल प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही ये सफलता हासिल की थी. सचिन शर्मा अभी ऊना जिले के अंब उपमंडल में बतौर SDM के पद पर तैनात हैं. वो बचपन से ही पढ़ने लिखने में होशियार थे. सचिन शर्मा मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम के जहाजगढ़ गांव के रहने वाले हैं. 

पिछले साल फरवरी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रो.सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हो गया था, उसके बाद से परिवार में शोक का माहौल था. अब बेटी आस्था अग्निहोत्री की शादी तय होने के बाद एक बार फिर से परिवार में खुशी का मौका आ रहा है. हालांकि शादी कब है, इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

Read More at www.abplive.com