Aura of animals by month: क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके जन्म महीने (Birth Month) के मुताबिक आपकी पर्सनैलिटी और आभा (Aura) किस जानवर से मिलती है? ज्योतिष और प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक यह माना जाता है कि इंसान के गुण, स्वभाव और ऊर्जा का संबंध उसकी जन्म तारीख और महीने से होता है.
प्रत्येक महीने का एक ऐसा प्रतीकात्मक जानवर होता है जो उस व्यक्ति की ताकत, कमजोरी और जीवन जीने के तरीके को दर्शाता है. आइए जानते हैं आपका जन्म माह किस जानवर की आभा (Aura) से मेल खाता है?
जनवरी-शेर (Lion)
जनवरी माह में जन्मे लोगों की आभा शेर से मेल खाती है. ये लोग नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास से भरे होते हैं. इनकी पर्सनैलिटी शेर की तरह प्रभावशाली और आकर्षक होती है. ये लोग किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं.
फरवरी-उल्लू (Owl)
फरवरी में जन्मे लोग बुद्धिमान और गहरे विचारों से भरे होते हैं. इनकी आभा उल्लू की तरह शांत, रहस्यमयी और ज्ञान से भरपूर होती है.
मार्च-मछली (Fish)
मार्च माह में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव दयालु और संवेदनशील होता है. इनकी आभा मछली से मेल खाती है. ये लोग मछली की भांति शांति प्रिय और प्रवाहमान होते हैं. ये हर परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं.
अप्रैल-बाघ (Tiger)
अप्रैल माह में जन्मे लोग स्वभाव से साहसी और ऊर्जावान होते हैं. इनकी आभा बाघ से मेल खाती है, जो ताकत, जुनून और जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं.
मई-घोड़ा (Horse)
मई महीने में जन्मे लोगों का स्वभाव स्वतंत्रता प्रेमी और मेहनती किस्म का होता है. इनकी आभा घोड़े जैसी होती है. ये लोग तेज, जोशीले और निरंतर आगे बढ़ने वाले होते हैं.
जून-मोर (Peacock)
जून महीने में जन्म लेने वाले लोगों की आभा मोर जैसी होती है. ये लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले, कला प्रेमी और सबको अपने अलग अंदाज से प्रभावित करने वाले होते हैं.
जुलाई-कछुआ (Turtle)
जुलाई माह में जन्म लेने वाले लोग धैर्यवान, शांत और दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनकी आभा कछुए की तरह लंबी उम्र, स्थिरता और सुरक्षा के प्रतीक माने जाते हैं.
अगस्त-हाथी (Elephant)
अगस्त माह में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से जिम्मेदार, वफादार और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. इनकी आभा हाथी की तरह मजबूत, दयालु और भरोसेमंद होती है.
सितंबर-लोमड़ी (Fox)
सितंबर महीने में जन्म लेने वाले लोग तेज दिमाग और चतुर स्वभाव के होते हैं. इनकी आभा लोमड़ी जैसी होती है. ये लोग स्मार्ट, प्रैक्टिकल और परिस्थितियों को समझने वाले होते हैं.
अक्टूबर-चील (Eagle)
अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव से स्वतंत्र विचार और ऊंचाईयों को छूने वाले होते हैं. इनकी आभा चील की तरह होती है. ये अपना ध्यान लक्ष्य प्राप्त करने पर केंद्रित करते हैं.
नवंबर-भेड़िया (Wolf)
नवंबर माह में जन्म लेने वाले लोग रहस्यमी और गहरे विचारों से भरे होते हैं. इनकी आभा भेड़िये से मेल खाती है, जो निडर, वफादार और समूह में रहकर अपनी पहचान बनाने वाले होते हैं.
दिसंबर-हिरण (Deer)
दिसंबर महीने में जन्म लेने वाले लोग विनम्र, हंसमुख और सरल स्वभाव के व्यक्ति होते हैं. इनकी आभा हिरण से मेल खाती है. ये लोग सौम्य, सुंदर और सभी को आकर्षित करने वाले होते हैं.
हर जन्म माह अपने साथ अलग तरह की आभा (Aura) को लेकर आता है, जो किसी न किसी जानवर से मेल खाती है. यह आभा आपकी पर्सनैलिटी से कहीं न कहीं मेल खाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com