कहीं आपके घर में तो नहीं आता ये पक्षी, हो सकता है तंत्र मंत्र का साया

उल्लू को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है लेकिन अक्सर तांत्रिक क्रिया में इसका प्रयोग किया जाता है. कई जगह माना जाता है कि विरोधी उल्लू के माध्यम से वशीकरण और तमाम परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

उल्लू को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है लेकिन अक्सर तांत्रिक क्रिया में इसका प्रयोग किया जाता है. कई जगह माना जाता है कि विरोधी उल्लू के माध्यम से वशीकरण और तमाम परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

ऐसे में धार्मिक मान्यता अनुसार अगर आपके घर पर बार-बार भूरे रंग का उल्लू आ रहा है तो सावधाना हो जाएं. खासकर उल्लू का घर द्वार पर रोना शुभ नहीं होता, ये किसी अप्रिय घटना के घटने का संकेत है.

ऐसे में धार्मिक मान्यता अनुसार अगर आपके घर पर बार-बार भूरे रंग का उल्लू आ रहा है तो सावधाना हो जाएं. खासकर उल्लू का घर द्वार पर रोना शुभ नहीं होता, ये किसी अप्रिय घटना के घटने का संकेत है.

घर में तंत्र बाधा दूर करने के लिए, घर की नियमित सफाई करें, गंगाजल छिड़कें, लोबान या धूप जलाएं, और हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.

घर में तंत्र बाधा दूर करने के लिए, घर की नियमित सफाई करें, गंगाजल छिड़कें, लोबान या धूप जलाएं, और हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.

हालांकि घर या आसपास सफेद रंग का उल्लू नजर आए तो ये बेहद शुभ संकेत माना जाता है. हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर सफेद उल्लू देखा गया. जानकार इसे देश को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना से जोड़कर देख रहे हैं.

हालांकि घर या आसपास सफेद रंग का उल्लू नजर आए तो ये बेहद शुभ संकेत माना जाता है. हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर पर सफेद उल्लू देखा गया. जानकार इसे देश को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना से जोड़कर देख रहे हैं.

वैसे तो उल्लू का दिखना बहुत दुर्लभ है, लेकिन कई मान्यता अनुसार उल्लू महालक्ष्मी का वाहन है. ऐसे में उल्लू दिख जाए तो धन, सौभाग्य और समृद्धि प्राप्ति का संकेत भी माना जाता है.

वैसे तो उल्लू का दिखना बहुत दुर्लभ है, लेकिन कई मान्यता अनुसार उल्लू महालक्ष्मी का वाहन है. ऐसे में उल्लू दिख जाए तो धन, सौभाग्य और समृद्धि प्राप्ति का संकेत भी माना जाता है.

Published at : 24 Aug 2025 02:59 PM (IST)

Preferred Sources

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com