अदाणी पोर्ट्स से टीटागढ़ रेल तक, इन 8 शेयरों में अगले हफ्ते दिख सकती है बड़ी हलचल – from adani ports to titagarh rail 8 key stocks likely to be in focus next week

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (18 से 22 अगस्त) मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में इस हफ्ते करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी दिन, दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। इस तेजी के पीछे GST स्ट्रक्चर में प्रस्तावित बदलावों के ऐलान की अहम भूमिका रही। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते (25 अगस्त से 29 अगस्त) पर टिकी हैं। इस दौरान कई शेयर अपने से जुड़ी घटनाओं और कॉरपोरेट एक्शंस के चलते फोकस में रह सकते हैं

1. रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance)

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसके शेयरधारकों ने 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाया जाएगा।

2. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी इंडिया सीमेंट्स में हिस्सेदारी घटा दी है। कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स 1.82 करोड़ शेयर बेचे, जो इसकी 5.89% हिस्सेदारी के बराबर है। इसके बाद कंपनी में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 75.60% पर आ गई। यह सौदा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए किया गया।

3. जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra)

कंपनी ने बोर्ड की मंजूरी के बाद 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। इस राशि को इक्विटी शेयर, NCDs विथ वारंट्स, कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज या फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के जरिए एक या अधिक किश्तों में जुटाई जाएगा।

4. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (Adani Ports & SEZ)

अदाणी ग्रुप की इस कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने कोच्चि के कलामसेरी में ₹600 करोड़ की लागत से अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क की नींव रखी है। यह परियोजना केरल सरकार की ‘इनवेस्ट इन केरल’ पहल के तहत शुरू की गई है।

5. टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस (Techknowgreen Solutions)

कंपनी को ₹4.74 करोड़ (जीएसटी समेत) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इंद्रन लॉजिस्टिक्स पार्क प्राइवेट लिमिटेड से मिला है और इसमें खोपोली-2 साइट को इंडस्ट्रियल लॉजिस्टिक्स पार्क (ILP) से बदलकर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया (IIA) में कन्वर्ट करना शामिल है।

6. लॉयड्स इंजीनियरिंग (Lloyds Engineering)

कंपनी ने अपने 31वें AGM में मंजूरी मिलने के बाद अलका उपाध्याय और अशोक टंडन को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। दोनों का कार्यकाल पांच साल का होगा।

7. जेएनके इंडिया (JNK India)

जेएनके इंडिया को अपनी प्रमोटर कंपनी JNK Global Co, Korea से 50 करोड़ रुपयेतक का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत में एक रिफाइनरी प्रोजेक्ट के क्रैकर फर्नेस पैकेज के लिए डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सपोर्ट देने हेतु है।

8. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Shares)

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड को बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से लगभग 91.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर WAG-9HC लोकोमोटिव्स के शेल असेंबली के लिए मिला है और इसे 31 अगस्त 2026 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है।

ये शेयर हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड

BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट, जिलेट इंडिया लिमिटेड, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स जैसे दर्जनों शेयरों अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Railway Stocks: प्राइवेट रेल कंपनी को मिला 91 करोड़ का नया ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com