11 तारीख से भारत-न्यूजीलैंड के बीच ODI सीरीज शुरू, ये 15 भारतीय खिलाड़ियों को मौका, सभी 30 की उम्र से नीचे

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम को चुनिंदा देशों के साथ ही वनडे सीरीज खेलनी है। साल 2027 में होने वाले विश्वकप के मद्देनजर कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं। एक दिवसीय सीरीज में भी युवा खिलाड़ियों की तरफ झुकाव की बात सामने आई है।

टीम इंडिया को 11 तारीख से न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में बीसीसीआई 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। इस स्क्वाड में गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। जिमसें ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम? जानिए…..

ये भी पढ़ें- New Zealand सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, Kane Williamson बाहर, 20 खिलाड़ियों को जगह, पाकिस्तानी भी लिस्ट में शामिल

New Zealand के खिलाफ टीम इंडिया को खेलनी है वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के बीच में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच अगले साल 11 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 14 जनवरी और सीरीज का आखिरी यानी कि तीसरा मैच 18 जनवरी को होगा। अगले साल की शुरुआत में टीम इंडिया को सबसे पहले कीवी टीम के साथ ही भिड़त करनी है। ये भारत का घरेलू दौरा होगा।

शुभमन गिल कप्तान और पंत हो सकते हैं उप-कप्तान

न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। एशिया कप 2025 में अक्षर पटेल के स्थान पर शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने के बाद बोर्ड की ओर से साफ इशारा कर दिया गया है कि वो भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे टीम की उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

New Zealand के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

ब्लैककैप्स के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (India vs New Zealand) के लिए सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल निभाते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, मीडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन और ऋषभ पंत बल्लेबाजी का भार उठाते दिखाई देंगे। तिलक वर्मा ने टी-20 में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर दिल जीता है। अब अगर उन्हें वनडे में मौका मिलता है, तो वो कमाल कर सकते हैं।

वहीं, इस सीरीज में बतौर ऑलराउंडर वाशिगंटन सुंदर और रियान पराग पर नजर बनी रहेगी। वहीं, अंशुल कंबोज को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। टीम में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव और दिग्वेश राठी को वनडे टीम में जगह दी जा सकती है। इस स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी 30 साल से भी कम उम्र के हैं। वनडे विश्वकप 2027 में खेला जाना है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेंगे, ताकि विश्वकप में खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या पैदा न करे।

New Zealand के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)-

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, दिग्वेश राठी

New Zealand का भारत दौरा वनडे सीरीज

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…

रीड मोर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी।

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 120 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 62 मैचों में और कीवी टीम को 50 मैचों में जीत मिली है।

Read More at hindi.cricketaddictor.com