अमेरिका-भारत के खटासभरे रिश्ते के बीच ट्रंप ने भारत में राजदूत की नियुक्ति की है। अमेरिका ने सर्जियो गोर को राजदूत बनाकर भारत भेजा। गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का करीबी भी माना जाता है। सूत्रों ने बताया कि राजदूत की नियुक्ति को अमेरिकी संसद से हरी झंडी मिलने शेष है, इसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी। हालांकि इस मामले में भारत सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जनवरी से खाली है पद
भारत में गत जनवरी माह से कोई अमेरिकी राजदूत नहीं है। उसके बाद से लगातार टैरिफ समेत कई मुद्दों पर उतार-चढ़ाव होने की वजह से राजूदत की नियुक्ति नहीं हो पाई थी। हालांकि अभी भी भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ का विवाद जारी है। अब राजदूत की नियुक्ति पर नए कयास लगने शुरू हो गए हैं।
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com