दिल्ली में यात्री सुविधा को बेहतर बनाने और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए NCRTC ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए उबर (Uber) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
इस साझेदारी के तहत, उबर की कैब, ऑटो और दोपहिया सेवाएं न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी. आने वाले समय में, जैसे-जैसे कॉरिडोर के बाकी हिस्से शुरू होंगे, ये सेवाएं कुल 25 स्टेशनों तक विस्तारित कर दी जाएंगी.
ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी
यात्रियों के लिए स्टेशनों पर विशेष पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट्स तय किए गए हैं और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए साइनेज भी लगाए गए हैं. NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उबर के साथ यह साझेदारी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी.
उन्होंने कहा कि इसके जरिए यात्रियों को सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद लोगों को सार्वजनिक परिवहन की ओर आकर्षित करना है, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी लाई जा सकेगी.
यात्री अनुभव होगा बेहतर
वहीं, उबर इंडिया और साउथ एशिया के सप्लाई हेड मनीष बिंद्रानी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं. लास्ट-माइल मोबिलिटी उपलब्ध कराकर हम निजी वाहनों पर निर्भरता घटाने और पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर नमो भारत यात्री की यात्रा घर से गंतव्य तक निर्बाध और आसान हो सके. उबर की सेवाएं ऐप-आधारित वेफाइंडिंग, रीयल-टाइम जानकारी और स्टेशन विजिबिलिटी से जुड़ी होंगी. इससे यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी अधिक सुगम और आरामदायक बनेगी.
पहले से मौजूद सेवाओं के साथ नया इंटिग्रेशन
NCRTC, यात्रियों को नमो भारत स्टेशन तक पहुंचने या नमो भारत स्टेशन से उतरकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए फर्स्ट/लास्ट माइल यात्रा विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में किए गए प्रयासों के तहत पहले से ही गाजियाबाद में रैपिडो जैसी सेवाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इसके अलावा, दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) बस योजना के तहत आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों तक बस कनेक्टिविटी दी जा रही है. अब उबर के जुड़ने से यात्रियों के पास और अधिक विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे.
यात्रा समय घटकर रह जाएगा केवल एक-तिहाई
बताते चलें कि पूरे नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित होने के बाद, दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा समय एक-तिहाई तक होने का अनुमान है. इससे न केवल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी बल्कि इस पूरे क्षेत्र में यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा.
Read More at www.abplive.com