अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर कुल 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है. मॉस्को पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसको लेकर ट्रंप को जमकर सुनाया. उन्होंने कहा कि अगर भारत पर प्रतिबंधों और टैरिफ की दलीलें दी जाती हैं तो वो दलीलें चीन पर लागू क्यों नहीं होती हैं. बता दें कि चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा आयातक देश है, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है.
क्या कहा एस जयशंकर?
एस जयशंकर ने कहा, ‘इसे तेल का मुद्दा बताया जाता है लेकिन चीन, जो रूस से सबसे बड़ा आयातक है, उस पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया. भारत को निशाना बनाने वाली दलीलें चीन पर क्यों लागू नहीं होतीं?’ उन्होंने यूरोप और अमेरिका पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर आपको रूस से तेल या उसके प्रोडक्ट्स खरीदने में दिक्कत है, तो मत खरीदिए. लेकिन यूरोप खरीदता है, अमेरिका खरीदता है. अगर पसंद नहीं तो हमसे मत खरीदिए.’
Read More at www.abplive.com