एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी अनुसंधान और डेरिवेटिव्स के हेड सुदीप शाह
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई तथा दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती रही। इसके चलते इसकी 6 दिन की बढ़त का सिलसिला थम गया। यह बढ़त जीएसटी सुधारों तथा एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स में सुधार की वजह से आई। 25 फीसदी अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं ने मर्केट सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने चेतावनी दी कि भारतीय वस्तुओं पर सेंकेडरी टैरिफ 27 अगस्त से लागू होंगे। इसके चलते निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया और 0.85% की गिरावट के साथ 24,870 पर बंद हुआ।
निफ्टी व्यू
बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स ने शुक्रवार को अपनी 6 दिनों की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और डेली चार्ट पर निचले स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक ईवनिंग स्टार कैंडल पैटर्न बनाया है, जिसे एक बियरिश रिवर्सल सिगनल माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि डेली चार्ट पर ईवनिंग स्टार पैटर्न का फॉर्मेशन 30 जून से 8 अगस्त तक के पिछले डाउनवर्ड मूव (25669-24337) के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है,जिससे नीचे की ओर रुझान बदलने की संभावना बढ़ जाती है।
हालांकि, कैंडल पैटर्न के फॉर्मेशन के बाद अब इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा करनी होगी। अगर सोमवार को एक और लोअर क्लोजिंग देखने को मिलती है तो इस बात की पुष्टि हो सकती है कि वर्तमान पुलबैक अपनी गति खो रहा है और सेलर बाजार पर हावी हो रहे हैं। इससे बाजार में मंदड़ियों की वापसी हो सकती है।
महत्वपूर्ण स्तरों की बात करें तो, 24850-24800 का जोन निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। 24800 के स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी 24650 के स्तर तक गिर सकता है। जबकि ऊपर की ओर 25100-25150 का जोन इंडेक्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस का काम करेगा।
बैंक निफ्टी व्यू
बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी,सप्ताह के पहले चार कारोबारी सत्रों में 579 अंकों के दायरे में कंसोलीडेट होता रहा। शुक्रवार को यह तेज़ी से टूटा और 1.09% की गिरावट के साथ 55,149 पर बंद हुआ। इस गिरावट में सबसे बड़ा योगदान एचडीएफसी बैंक (-1.34%), कोटक बैंक (-1.55%) और एक्सिस बैंक (-0.74%) का रहा।
शुक्रवार की क्लोजिंग के साथ बैंक निफ्टी अब अपने दोनों अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज,20 और 50 DEMA से नीचे कारोबार कर रहा है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI),नीचे की ओर झुका हुआ है,जिससे इडेक्स में जारी मंदी की भावना को बल मिल रहा है।
बैंक निफ्टी लगभग एक महीने से निफ्टी की तुलना में कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। बैंक निफ्टी/निफ्टी रेशियो चार्ट पर फॉलिंग रेशियो लाइन से इस बात का संकेत मिलता है। आगे चलकर, 55000-54900 का जोन बैंक निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। 54900 के स्तर से नीचे की कोई गिराट निफ्टी को 54500 के स्तर तक खींच सकती है। इसके बाद शॉर्ट में इसमें 54100 का स्तर निचला स्तर भी देखने को मिल सकता। जबकि ऊपर की ओर, 55800-55900 का जोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com