Asia Cup 2025: टीम इंडिया के चयन पर उठे सवाल, इस पॉलिसी ने बढ़ाया विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही क्रिकेट एक्सपर्टस और फैंस के बीच चयन प्रक्रिया पर चर्चा तेज हो गई है. टीम की घोषणा के बाद सबसे बड़ी बहस बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने को लेकर छिड़ी. हैरानी की बात यह रही कि अय्यर न सिर्फ मुख्य टीम से बाहर रहे बल्कि उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी गई. इस फैसले से फैंस के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी हैरान हैं.

हालाकि विवाद यहीं खत्म नहीं होता. अब खुलासा हुआ है कि एशिया कप के लिए टीम चुनने के नियमों के तहत 17 सदस्यीय स्क्वॉड की अनुमति थी, जबकि भारत ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों का ही चयन किया है. यही बात आलोचना की सबसे बड़ी वजह बन गई है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

आखिर पॉलिसी क्या कहती है?

क्रिकेट बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार, एशिया कप में भाग लेने वाली हर टीम 17 खिलाड़ियों को चुन सकती है. पाकिस्तान और हांगकांग पहले ही अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुके हैं. वहीं भारत ने सिर्फ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. अब बड़ा सवाल यह है कि यह निर्णय सेलेक्टरों ने लिया या फिर यह बीसीसीआई (BCCI) का निर्देश था.

अगर भारत भी 17 खिलाड़ियों का चयन करता, तो न केवल टीम को ज्यादा विकल्प मिलते बल्कि श्रेयस अय्यर जैसे प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता था. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फैसले से टीम की बैलेंसिंग पर असर पड़ सकता है.

बाकी टीमें क्या करेंगी?

सूत्रों की मानें तो श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान और यूएई ने अभी अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही ये सभी देश अपनी टीमों का ऐलान करेंगे और सभी देश 17 सदस्यीय स्क्वॉड ही उतारेंगे. ऐसे में भारत का 15 खिलाड़ियों का फैसला और भी अजीब लगता है.

सेलेक्टर्स पर उठ रहे सवाल

अब यह बहस तेज हो गई है कि क्या भारतीय चयन समिति ने अपनी ओर से यह फैसला लिया या फिर बीसीसीआई के स्तर पर यह निर्देश दिया गया. जो भी हो, इस फैसले ने फैंस को निराश किया है और सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो रही है.

Read More at www.abplive.com