Stock Market Next Week: 24850 की रेंज तोड़ता है निफ्टी तो और गिरावट संभव, सोमवार को इन 2 शेयरों पर जरुर लगाए दांव – stock market next week how will the market move next week bet on these 2 stocks on monday

Stock Market Next Week: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की छह दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.9% फिसलकर बंद हुए तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव रहा। निफ्टी बैंक 606 अंक टूटकर 55,149 पर बंद हुआ, जबकि सभी 12 बैंकिंग स्टॉक्स लाल निशान में रहे। मेटल, FMCG, तेल-गैस, IT और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी के 50 में से 42 और सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही।

अगले हफ्ते कैसे रहेगी बाजार की चाल 

ऐसे में बाजार सोमवार को कैस रह सकता है इसपर बात करते हुए EQUINOX के Research & Advisors पंकज रांदड़ ने कहा कि भारत के लिए S&P की रेटिंग बढ़ना, जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान, PMI के बेहतर आंकड़ों के बावजूद भी एफआईआई बिकवाली कर रही है। निफ्टी के शॉर्ट्स की बात करें तो शुक्रवार को जिस हिसाब से निफ्टी ने ब्रेकआउट दिया है , वह एक इवर्निंग स्टार का फॉर्मेशन हुआ और गिरावट जारी हुई। अगर 24850 की रेज तोड़ता है तो बाजार में और गिरावट गहरा सकती है और यह गिरावट 24650-24700 तक जा सकती है। वहीं बैंक निफ्टी सबसे बड़ा विलन साबित हुआ है। ओवरऑल बाजार का स्ट्रक्चर वीक हुआ है। इंडेक्स भी थोड़ा साइडवेज नेगिटिव हो चुका है।

अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

बाजार की चाल देखकर सोमवार के लिए मैने 2 शेयरों का चुनाव किया है। इन 2 शेयरों में दांव लगा मुनाफा कमाया जा सकता है। पहला स्टॉक हैं POONAWALA FIN और दूसरा स्टॉक है ICICI Lombard

POONAWALA FIN ( Fut)- इस स्टॉक में 460 रुपये के आसपास फ्यूचर्स ऑप्शन में खरीदारी की जा सकती है। इसमें 480-490 रुपये का टारगेट दिख सकता है। इस स्टॉक में 457 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। क्लोजिंग में इस स्टॉक में अच्छी बढ़त देखने को मिली। जो आगे भी सोमवार के कारोबारी सत्र में कैरी फॉरवर्ड हो सकती है।

ICICI Lombard ( Fut)- ICICI Lombard में 1920 रुपये के रेंज में बिकवाली की सलाह होगी। इंश्योरेंस सेक्टर आ रही खबरों का असर इस स्टॉक पर पडेगा। शेयर में 1880-1860 रुपये के टारगेट के लिए बिकवाली करें। और स्टॉपलॉस 1945 रुपये पर लगाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com