Stock Market : बाजार में आज 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स-निफ्टी करीब 0.9 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। बैंकिंग इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। मेटल, FMCG और तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। IT, रियल्टी और एनर्जी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 694 प्वाइंट गिरकर 81,307 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 214 प्वाइंट गिरकर 24,870 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 606 प्वाइंट गिरकर 55,149 पर बंद हुआ है। मिडकैप 79 प्वाइंट गिरकर 57,630 पर बंद हुआ है।
आज निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे कमजोर होकर 87.53 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ से बाजार पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का बाजार पर असर देखने को मिला है। इससे पिछले 6 दिनों की तेजी पर अंकुश लगा है। अगर अगस्त पर 25 फीसदी दंडात्मक टैरिफ लागू होता है,तो भारत की ग्रोथ पर इसका निगेटिव असर होगा।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के आनंद जेम्स ने कहा कि 25,153 के अहम रेजिस्टेंसके पास पहुंचने के बाद हालिया तेज़ी थमी है।। उन्होंने कहा कि डायरेक्शनल इंडीकेटर अभी भी तेजी के संकेत नहीं दे रहे हैं। बाजार में आगे वोलैटिलिटी बनी रहेगी लेकिन किसी बड़ी गिरावट के संकेत भी नहीं हैं। फ़िलहाल, निफ्टी के लिए 25,033-24,977 के स्तर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को 25200 के रेजिस्टेंस स्तर के पास कंसोलीडेशन जैसी स्थिति दिखाने के बाद, निफ्टी शुक्रवार को भारी मुनाफावसूली के दौर में फिसल गया और 213 अंक गिरकर बंद हुआ। निफ्टी की शुरुआत कमज़ोर रही और सत्र के शुरुआत से मध्य भाग में इसमें और गिरावट आई। हालांकि,मध्य भाग में इसकी वापसी की कोशिश नाकाम रही।
डेली चार्ट पर आज एक लॉन्ग बियर कैंडल बनी। निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमज़ोर है। उम्मीद है कि अगले हफ़्ते तक निफ्टी को 18 अगस्त के पिछले शुरुआती अपसाइड गैप के आसपास (24800-24700) सपोर्ट मिल सकता है। दूसरी ओर 25150 से ऊपर जाने पर तेजी बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com