ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार की सख्ती का असर अब कंपनियों पर दिखने लगा है। ड्रीम इलेवन (Dream11) के बाद अब पोकरबाजी (PokerBaazi) ने भी अपना कारोबार समेटने का ऐलान कर दिया है। नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Tech) ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसकी एसोसिएट कंपनी ‘मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (Moonshine Technologies)’ ने ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स बंद कर दिए हैं। यही कंपनी पोकरबाजी और दूसरे कार्ड-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाती थी।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हम आपको सूचित करते हैं कि सरकार के निर्देश और खुद से सतर्कता बरतते हुए, मूनशाइन टेक्नोलॉजीज (PokerBaazi) ने अपने ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद कर दिए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की इस मूनशाइन टेक्नोलॉजीज कंपनी में 46.07% हिस्सेदारी है।”
कंपनी ने आगे कहा कि वह प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के लागू होने के बाद आगे की रणनीति तय करेगी। यह बिल संसद से गुरुवार 21 अगस्त को पारित हुआ था।
गेमिंग बिल में क्या है प्रावधान?
नया ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 देशभर में सभी तरह के ऑनलाइन मनी गेम्स पर रोक लगाता है। साथ ही, इसमें इन खेलों के विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। इसके अलावा इन ऐप में बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थाओं से पैसे डालने या निकालने की सुविधा देने से रोकने को भी कहा गया है।
नियमों का उल्लंघन करने पर तीन साल तक की कैद या 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना (या दोनों) का भी प्रावधान बिल में शामिल किया गया है।
शेयर बाजार में असर
PokerBaazi प्लेटफॉर्म के बंद होने की खबर के बाद नजारा टेक का शेयर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 3.75% तक गिरकर 1,160 रुपये पर आ गया। पिछले तीन दिनों में यह शेयर 18.25% तक टूट चुका है। यह लिस्टिंग के बाद से कंपनी के लिए सबसे खराब ट्रेडिंग वीक साबित हो सकता है।
कंपनी पर वित्तीय असर?
नजारा टेक ने कहा है कि पोकरबाजी के बंद होने से कंपनी के रेवेन्यू या EBITDA पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि मूनशाइन की आमदनी कंपनी के कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल्स में शामिल नहीं होती। हालांकि, कंपनी का मूनशाइन टेक्नोलॉजीज मे करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश फिलहाल जोखिम में है। कंपनी के सीईओ नितीश मिटरसेन ने ब्लूमबर्ग से बातचीत में कहा था कि इस निवेश को राइट-ऑफ या प्रोविजन करना पड़ सकता है।
Dream11 ने किया बंद
इससे पहले Dream11 ऐप की पेरेंट कंपनी Dream Sports ने भी गुरुवार को अपने रियल-मनी गेमिंग सेक्शन को बंद करने का ऐलान किया था। Dream11 ऐप पर एक नोटिस के अनुसार, ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025″ से संबंधित हालिया घटनाक्रम को देखते हुए हम अपने प्लेटफॉर्म पर सभी ‘पे टू प्ले’ फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को रोक रहे हैं। आपका अकाउंट बैलेंस सुरक्षित है और आप ड्रीम11 ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।’
Read More at hindi.moneycontrol.com