श्रेयस (कप्तान), रोहित-विराट बाहर, इंग्लैंड से होने वाले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का खुलासा, 26 वर्षीय बना उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर एशिया कप खेलने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

अब टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जिसका शेड्यूल तय हो चुका है। 14 तारीख से ये मुकाबले खेले जाएंगे। इस आगामी श्रृंखला में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, बड़ी बात ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्क्वॉड से बाहर होने की खबर है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय स्क्वाड? डालते हैं इस पर एक नजर…

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में हुआ इन 3 खिलाड़ियों का ‘Farewell’, अब गंभीर कभी नहीं देंगे मौका

इंग्लैंड के खिलाफ Team India को खेलनी है वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम (India vs England) को आगामी साल जुलाई में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में हिस्सा लेना है। इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर भारत 5 टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। एक दिवसीय सीरीज का आगाज 14 जुलाई से होगा। जहां पर दूसरा मैच 16 जुलाई और फिर सीरीज का तीसरा यानी कि आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रेयस हो सकते हैं Team India के कप्तान

Shreyas Captain Rohit Virat Out Team India Revealed For 3rd ODI Against England 26 Year Old Becomes Vice Captain

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas) को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हाल ही में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

श्रेयस ने एक दिवसीय फॉर्मेंट में भारतीय टीम के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिसका ईनाम बोर्ड उन्हें कप्तान बनाकर दे सकता है। श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2845 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल हैं।

विराट-रोहित हो सकते हैं Team India से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम हटाया जा सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले ली है। जिसके चलते वो लंबे समय से मैदान से दूर हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इन सीरीज में अगर विराट-रोहित के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं, तो सेलेक्टर्स उन्हें टीम से बाहर कर सकते हैं।

मोहम्मद शमी की हो सकती है Team India में वापसी

अंग्रेजी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल उठाते दिखाई देंगे। वहीं, मीडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत रन बनाने का दारोमदार उठा सकते हैं। इसी के साथ ही बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक, रवींद्र जडेजा और अक्षर को शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी के अटैक में मोहम्मद शमी की वापसी कराई जा सकती है। इंग्लैंड की पिचों पर शमी काफी प्रभावी हो सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को स्पिन की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ संभावित वनडे स्क्वाड-

शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2…

रीड मोर

श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2845 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 22 अर्ध-शतक भी शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दिवसीय सीरीज का आगाज 14 जुलाई से होगा। जहां पर दूसरा मैच 16 जुलाई और फिर सीरीज का तीसरा यानी कि आखिरी मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

Read More at hindi.cricketaddictor.com