झारखंड: गिरिडीह-देवघर मार्ग पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार तालाब में समाई, पूरी घटना CCTV में कैद

झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है. गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

कार के तालाब में घुसने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे ओर मामले की जानकारी बेंगाबाद थाना पुलिस को दी. इसके बाद सूचना मिलने के तुरंत बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब में छलांग लगा दी.

ICU में इलाज के दौरान कोमल ने दम तोड़ा

इस बीच लाेगाें की कड़ी मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर एक युवती को बाहर निकाला और सीधे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवती कि स्थिति को गंभीर देखते हुए आईसीयू में भेज दिया. जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान पचम्बा के बोड़ो निवासी संजय सिन्हा की बेटी कोमल कुमारी के रूप में की गई है.

इधर घटना कि सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल पहुंच गई. परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिवार वालों ने बताया कि कोमल रांची में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान कुछ दिन पहले कोमल रांची से अपने घर गिरिडीह आई थी और अपने एक साथी के साथ कार में बैठकर बेंगाबाद से गिरिडीह घर आ रही थी.

कोमल रांची में UPSC की तैयारी कर रही थी

इसी दौरान करणपुरा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा डूबी, इस भयंकर हादसा में कोमल की जान चली गई, कार में बैठे युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी हुई है. सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरा में कैद,वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.

पंचानंद राय की रिपोर्ट

Read More at www.abplive.com