इन 7 शेयरों में मिल सकता है 43% रिटर्न – brokerage firms are bullish on these 7 stocks expecting these stocks to give returns of 43 percent

मार्केट्स

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने सात ऐसे स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनमें आने वाले समय में 9% से लेकर 43% तक का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्मों ने इन शेयरों को फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर टेक और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर से चुका है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शेयर न सिर्फ शॉर्ट-टर्म बल्कि मीडियम-टर्म निवेशकों के लिए भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। तो कौन-से हैं वो 7 दमदार स्टॉक्स और किन ब्रोकरेज हाउस ने इनके लिए बुलिश कॉल दी है? आइए विस्तार से जानते हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com