The Bads of Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा अपनी फिल्मों और अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अब तक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन साल 2018 में आई उनकी फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी नाकामी साबित हुई थी. इस फिल्म को शाहरुख ने खुद प्रोड्यूस भी किया था और इसके फ्लॉप होने के बाद वह लंबे समय तक चुप्पी साधे रहे. हालांकि बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज The Bads of Bollywood के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने फिल्म की नाकामी पर बेहद मजेदार अंदाज में चुप्पी तोड़ी है.
इवेंट में शाहरुख का फनी अंदाज
20 अगस्त को हुए इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान पूरी स्टार कास्ट के साथ मौजूद थे. तब एक्टर मनीष चौधरी ने शाहरुख से कहा कि वो ‘जीरो’ बनाएंगे. इस पर शाहरुख तुरंत हंसते हुए कहा, “सर, आपको जो भी बनाना है बना लेना, उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामा बना लेना… लेकिन भगवान के लिए मेरी तरह Zero मत बनाना.” शाहरुख का यह मजाक सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और खुद शाहरुख और मनीष चौधरी भी जोर से ठहाके लगाते दिखे. यह मजेदार पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
क्यों फ्लॉप हुई थी ‘जीरो’?
बता दें, शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने एक बौने इंसान का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी अभिनेत्रियां भी थी. फिल्म की कहानी रोमांटिक ड्रामा थी, लेकिन दर्शकों को यह खास पसंद नहीं आई. उम्मीदें जितनी बड़ी थी, बॉक्स ऑफिस पर रिजल्ट उतना ही फीका रहा. इस कारण ‘जीरो’ को शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक माना गया. अब 27 साल के आर्यन इस शो से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है और इसे शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें: Gia Manek: लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण जैन संग ‘गोपी बहू’ ने रचाई शादी, 39 की उम्र में लिए सात फेरे
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर अक्षरा सिंह के भजन ने जीता भक्तों का दिल, ‘आओ प्रथम सरकार’ में दिखी एक्ट्रेस की सादगी
Read More at www.prabhatkhabar.com