न्यूजीलैंड के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, मुंबई इंडियंस-CSK के 4-4 खिलाड़ियों को मौका

Team India : टी20 विश्व कप 2026 (पुरुष संस्करण) भारत और श्रीलंका में सह-आयोजित किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट फरवरी से मार्च 2026 में शुरु होने की संभावना है. उससे पहले टीम इंडिया को तैयारी के रूप में न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस दौरे के लिए आईपीएल में गदर मचाने वाले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के 4-4 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. चलिए भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.

Team India न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी 5 टी20

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को नए साल (2026) पर जनवरी में भारत दौरे पर आना है. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक जनवरी में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज फरवरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए काफी अहम अहम होगी. दोनों टीमें इस सीरीज में अपनी स्टेंथ को आजमा सकती है.

ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आख़िरी टी20 (T20I) सीरीज भारतीय मेज़बानी में जनवरी–फ़रवरी 2023 में खेली गई थी, जिसमें तीन मैच थे और भारत ने यह श्रृंखला 2–1 से जीती थी.

मुंबई इंडियंस के इन 4 खिलाड़ियों के पास मौका

आईपीएल में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का हमेशा से ही जलवा देखने को मिलने को मिलता रहा है. न्यूजीलैेड के खिलाफ मुंबई इंडियंस के 4 स्टार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का है.

जिन्हें कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. बता कि सूर्या इस प्रारूप में साल 2023 से कप्तानी कर रहे है, जबकि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद उन्हें इस प्रारूप में नियमित कप्तान के रूप में चुना गया है. वहीं उनके अलावा तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी चुना जा सकता है. इन खिलाड़ियों कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

MI : सूर्याकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या

CSK की टीम से ये 4 खिलाड़ी है बड़े दावेदार

चेन्नई सुपर किंंग्स की टीम से सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. आखिरी बार उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेलते हुए देखा गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी इस प्रारूप में वापसी हो सकती है. गायकवाड़ ने भारत के लिए टी20 में 23 मैचों की 20 पारियों में 39.56 की औसत से रन 633 रन बनाए हैं.

वहीं ऑल राउडंर के रूप में शिवम दुबे की टीम इंडिया (Team India) मेंं वापसी हो सकती है. उन्हें एशिया कप 2025 के लिए चुना गया है. अगर, दुबे के बल्ले से रन निकलते हैं तो वह इस सीरीज में चुने जा सकते हैं. वहीं गेंदबाज के रूप में खलील अहमद और अंशुल कम्बोज को मौका मिल सकता है. इंग्लैंड दौरे पर अंशुल कम्बोज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरान कम्बोज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया.

CSK : ऋतुराज गायकवाड़. खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, शिवम दुबे

न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया (Team India) : ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल ध्रुुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

IND vs NZ 2026 : टी20 सीरीज का शेड्यल यहां देखें

मैच क्रम तिथि स्थान (वेन्यू)
1st T20I 21 जनवरी 2026 नागपुर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शाम 7:00 बजे IST
2nd T20I 23 जनवरी 2026 रायपुर, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, शाम 7:00 बजे IST
3rd T20I 25 जनवरी 2026 गुवाहाटी, असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शाम 7:00 बजे IST
4th T20I 28 जनवरी 2026 विशाखापट्टनम, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, शाम 7:00 बजे IST
5th T20I 31 जनवरी 2026 त्रिवेंद्रम, ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, शाम 7:00 बजे IST

यह भी पढ़े : शार्दुल ठाकुर की चमकी किस्मत, IPL 2026 से पहले मिली मुंबई टीम की कप्तानी

Read More at hindi.cricketaddictor.com