Ganesh Chaturthi 2025: हर साल गणेश चतुर्थी का वो शुभ अवसर जब हर कोई अपने घर, ऑफिस और पंडाल में बप्पा का स्वागत धूमधाम से करता है. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त 2025, बुधवार के दिन है. शास्त्रों में गणेश जी को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहा गया है.
मान्यता है कि घर में सही विधि से गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने से ही सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं इसके बारे में.
गणेश चतुर्थी 2025 मूर्ति खरीदने के नियम (Ganesh Chaturthi 2025 Murti kharidne ke niyam)
गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त 2025, बुधवार के दिन है. ऐसे में गणेश जी की मूर्ति खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है.
गणेश जी की सूंड की सही दिशा
- शास्त्रों के मुताबिक अगर आप घर के लिए मूर्ति खरीद रहे हैं तो गणेश जी की सूंड बाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए. घर या पंडाल के लिए गणेशी जी की ऐसी मूर्तियां शुभ मानी जाती है.
- दाईं सूंड वाली प्रतिमा केवल विशेष साधना और नियमों के उपयोग के लिए की जाती है, इसलिए इसे सामान्य गृहस्थ जीवन में रखने की सलाह नहीं दी जाती है.
गणेश जी की मुद्रा
- गणेश चतुर्थी के मौके पर घर या ऑफिस के लिए हमेशा पद्मासन या सुखासन में बैठी प्रतिमा ही उत्तम मानी जाती है.
- खड़े हुए गणेश जी की मूर्ति व्यापारिक स्थानों के लिए ही शुभ मानी जाती है.
- इसके साथ ही ऐसी मूर्ति न लें जिसमें गणेश जी क्रोधित हो, इसकी जगह शांत मुख, कोमल और आशीर्वाद देने वाली मूर्ति का ही चयन करें.
मूर्ति का आकार और सामग्री
- गरुड़ पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार किसी भी देव की प्रतिमा मिट्टी या शुद्ध धातु से बनी हुई उत्तम मानी जाती है.
- गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश की मिट्टी से बनी हुई प्रतिमा ही शुभ मानी जाती है, क्योंकि इसे विसर्जन करना सरल होता है.
- घर के लिए कभी भी गणेश जी की बड़ी प्रतिमा नहीं लेनी चाहिए.
- घर के लिए हमेशा छोटी और आकर्षक मूर्तियां ही सही मानी जाती है.
प्रतिमा में वाहन और प्रसाद
- गणेश चतुर्थी पर बप्पा की ऐसी मूर्ति का चयन करें, जिसमें उनके साथ मूषक (गणेश जी का वाहन) और मोदक (प्रसाद) दोनों हो.
- इस तरह की मूर्ति शुभ मानी जाती है और ये इस बात का संकेत देती है कि गणेश जी अपने वाहन और नैवेद्य के साथ पधारे हैं.
मूर्ति खरीदने का सही समय
- धर्मसिंधु और निरण्यामृत ग्रंथ के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में ही मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए. ऐसा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है.
- गणेश जी की प्रतीमा गणेश चतुर्थी के दिन या शुभ मुहूर्त में ही खरीदना सही माना जाता है.
FAQs
Q1: गणेश चतुर्थी 2025 में कब है?
गणेश चतुर्थी साल 2025 में 27 अगस्त, बुधवार को है.
Q2: घर में गणेश जी की कौन सी मूर्ति रखना शुभ है?
घर में गणेश जी मूर्ति लाने के लिए बाईं ओर सूंड वाली, जो पद्मासन या सुखासन में बैठी हो ऐसी मूर्ति शुभ मानी जाती है.
Q3: क्या बड़ी मूर्ति घर में रख सकते हैं?
नहीं, घर में बहुत बड़ी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. इसकी जगह छोटी और मिट्टी की मूर्ति सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है.
Q4: मूर्ति की सामग्री कैसी होनी चाहिए?
गणेश जी की प्रतिमा के लिए मिट्टी या शुद्ध धातु से बनी मूर्ति शास्त्रों में श्रेष्ठ बताई गई है.
Q5: क्या मूर्ति के साथ मूषक होना जरूरी है?
हां, मूर्ति के साथ मूषक वाहन और लड्डू प्रसाद दोनों ही शुभ मानी जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a
Read More at www.abplive.com