AI Market Data: निफ्टी पर 25,000 का ब्रेकआउट है पक्का? अनिल सिंघवी से समझें बाजार के बड़े डेटा

Editor’s Take: आज शेयर बाजार में सबसे बड़ा सवाल यही है कि निफ्टी ने जो 25,000 का स्तर छुआ है, क्या यह पक्का ब्रेकआउट साबित होगा या अभी और इंतजार करना होगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक हालात दिलचस्प हैं, जहां घरेलू संकेत मजबूत बने हुए हैं लेकिन विदेशी निवेशकों (FIIs) की दिलचस्पी अभी कमजोर है. आइए जानते हैं ताज़ा अपडेट्स और बड़े डेटा.

निफ्टी-बैंक निफ्टी का मूड

पिछले पांच दिनों से निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार हरे निशान में बंद हो रहे हैं. निफ्टी ने इंट्राडे में 25,088 का स्तर छुआ और 25,050 पर क्लोजिंग दी, जो पिछले तीन हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है. तकनीकी चार्ट्स के हिसाब से निफ्टी 50 दिनों के DMA (25015) के ऊपर बंद हुआ है.

महत्वपूर्ण बात यह है कि निफ्टी पिछले सात दिनों से लगातार higher low बना रहा है, यानी निचले स्तरों पर खरीदारी के संकेत मजबूत हैं. दूसरी तरफ बैंक निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन lower high और lower low बनाया है, जो कमजोरी का संकेत देता है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और दो हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. खासकर मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार छह दिनों से higher high बना रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स भी तीन हफ्तों का हाई बनाने में कामयाब रहा.

दिग्गज शेयरों का हाल

बाजार की बड़ी कंपनियों में भी दिलचस्प हलचल दिखी. Reliance ने इंट्राडे में 1425 का स्तर छुआ, जो पिछले 19 सत्रों का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, HDFC Bank और ICICI Bank ने लगातार दूसरे दिन lower high और lower low बनाया. इन दोनों शेयरों पर दबाव की बड़ी वजह है SEBI का इंडेक्स में वेटेज घटाने का प्रस्ताव, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ा है.

FII-DII का खेल

डेटा की बात करें तो घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) लगातार मजबूती दिखा रहे हैं. 31 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब DIIs ने लगातार 32 दिन खरीदारी की है. इसके उलट, विदेशी निवेशकों (FIIs) की स्थिति कमजोर है. उनकी इंडेक्स फ्यूचर्स में लॉन्ग पोजीशन सिर्फ 9.9% है. गौर करने वाली बात है कि 2012 के बाद पहली बार FIIs लगातार 14 दिन से इंडेक्स फ्यूचर्स में 10% से नीचे बने हुए हैं. कल FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स तीनों में बिकवाली की, जबकि परसों तीनों में उन्होंने खरीदारी की थी.

आखिर FIIs किस बात से चिंतित?

मजबूत घरेलू ट्रिगर्स और मिड-स्मॉलकैप में बने रुझानों के बावजूद FIIs अभी भी खरीदी के मूड में नहीं हैं. न ही वे शॉर्टकवरिंग की तरफ बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि टैरिफ पर पूरी तरह से क्लैरिटी आने के बाद ही उनका मूड बदलेगा.

निफ्टी पर 25,000 का ब्रेकआउट- पक्का या इंतजार?

तकनीकी स्तरों पर बाजार रोमांचक स्थिति में है. कल निफ्टी ने 25,000 के ऊपर मजबूत क्लोजिंग दी. अगर आज फिर निफ्टी 25,025 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो ब्रेकआउट पक्का माना जाएगा. इंट्राडे में निफ्टी के लिए 24,850-24,925 मजबूत सपोर्ट का काम करेंगे. अनिल सिंहवी का मानना है कि सुस्त शुरुआत के बाद इन सपोर्ट लेवल्स पर दो हिस्सों में खरीदारी करनी चाहिए. अगर निफ्टी 25,100 के ऊपर टिक जाता है तो इंट्राडे में शॉर्टकवरिंग देखने को मिलेगी और अगला टारगेट 25,150 से 25,250 की रेंज में होगा.

Read More at www.zeebiz.com