Gold-Silver Price: सस्ता होने लगा सोना, MCX पर ₹99,300 के भाव से नीचे फिसला, बाजार में भी गिर गई कीमत

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में गुरुवार को वायदा बाजार में थोड़ा मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. सर्राफा बाजार में लगातार कई दिनों से गोल्ड का भाव नीचे आ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती के बीच एमसीएक्स पर ताज़ा दाम (सुबह 11:15 बजे तक) आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में हल्की हलचल देखने को मिली. सोना (Gold) का दाम ₹99,080 प्रति 10 ग्राम रहा, जो पिछले क्लोजिंग ₹99,304 से ₹224 नीचे है. चांदी (Silver) का दाम ₹1,12,704 प्रति किलो रहा, जो पिछले क्लोजिंग ₹1,12,553 से ₹151 ऊपर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें स्थिर रहीं. गुरुवार सुबह 0202 GMT तक स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर $3,341.93 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1% की गिरावट के साथ $3,384.40 प्रति औंस पर रहे.

जैक्सन होल सिम्पोज़ियम पर टिकी नजरें

निवेशक अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों से जुड़े संकेतों का इंतजार कर रहे हैं. वायोमिंग के जैक्सन होल में 21 से 23 अगस्त तक होने वाले वार्षिक आर्थिक सिम्पोज़ियम में फेड चेयर जेरोम पॉवेल शुक्रवार को मुख्य भाषण देंगे.मार्केट इस बात पर करीबी नजर रखेगा कि पॉवेल श्रम बाजार को मज़बूत करने वाले कदमों पर फोकस करते हैं या महंगाई पर नियंत्रण बनाए रखने की बात पर टिके रहते हैं.

आगे सोने का रुख क्या हो सकता है?

कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सोने की कीमतों में बड़ी तेजी की संभावना नहीं दिखती और फिलहाल यह कंसोलिडेशन फेज़ में है. अगर ब्याज दरों में मामूली कटौती भी होती है, तो सोना $3,400 तक जा सकता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कीमतें $3,300 तक नीचे फिसल सकती हैं.

सर्राफा बाजार में भी सस्ता हुआ सोना

सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली. इस कारण सोने की कीमत 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 1.12 लाख रुपए से नीचे पहुंच गया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 222 रुपए कम होकर 98,946 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 99,168 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था.

वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 90,635 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 18 कैरेट सोने का दाम कम होकर 74,210 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 2,431 रुपए कम होकर 1,11,194 रुपए प्रति किलो हो गया है.

Read More at www.zeebiz.com