दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स पशु प्रेमी निकला। वह कुत्तों से बेहद प्यार करता था। यह खुलासा आरोपी राजेश की मां ने किए। दिल्ली पुलिस की सूचना पर राजकोट पुलिस ने आरोपी की मां से पूछताछ की। मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज था। राजेश का परिवार रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है।
मां ने सीएम से मांगी माफी
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज हमला करने वाले आरोपी राजेश खिमजी की मां भानुबेन ने कहा कि मेरे बेटे ने कुत्तों के प्रति अपने प्रेम के चलते ऐसा किया। मैं मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि हम गरीब लोग हैं, मेरे बेटे को माफ कर दिया जाए।
उज्जैन के लिए निकला था घर से
आरोपी राजेश की मां ने बताया कि राजेशमहादेव का भक्त है। वह घर से उज्जैन जाने की बात कहकर निकला था। वह महीने में कम से कम एक बार वहां जाता है। कहा कि मुझे नहीं पता कि वह उज्जैन से दिल्ली कब गया था। कल उसके पिता ने उसे फोन करके पूछा कि वह कब वापस आ रहा है।
पिता को दिया था हिंट
मां ने कहा कि राजेश ने अपने पिता को बताया कि वह कुत्तों के सिलसिले में दिल्ली में है। यह कहकर उसने फोन रख दिया। सोशल मीडिया पर दिल्ली में कुत्तों को ले जाते हुए एक वीडियो देखकर वह भड़क गया था। उन वीडियो को देखने के बाद उसने खाना नहीं खाया। वह रिक्शा चलाता है, उसकी पत्नी और एक बेटा है।
पड़ोसी भी बताया पशु प्रेमी
गुजरात के राजकोट में आरोपी राजेश खिमजी के पड़ोसी सुरेशभाई ने बताया कि वह मैं उसे पिछले 5-6 सालों से जानते हैं। वह एक सरल और उदार व्यक्ति है जिसे जानवरों से बहुत प्यार है। वह गायों और कुत्तों को खाना खिलाता था।
बीजेपी नेता ने थप्पड़ के दावे को किया खारिज
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले में दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम को आरोपी ने थप्पड़ नहीं मारा है। सीएम का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की थी। इससे धक्का-मुक्की हुई और सीएम का सिर टेबल के कोने से टकरा गया। अभी सीएम की स्थिति स्थिर है।
मां को नहीं बताई थी दिल्ली जाने की वजह
राजकोट पुलिस को आरोपी की मां ने बताया कि राजेश खिमजी कई बार दिल्ली जा चुका है। इस बार आरोपी ने मां को दिल्ली जाने की वजह नहीं बताई थी। मां को बेटे की इस हरकत का जरा भी अंदाजा नहीं था। हालांकि मां ने यह दावा किया है कि राजेश आवारा पशुओं पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आहत था।
Read More at hindi.news24online.com