RailTel Share Price: सरकारी रेल कंपनी को मिले दो वर्क ऑर्डर, गुरुवार को फोकस में रहेगा स्टॉक – railtel share price update government work orders from odisha and kerala stock in focus

RailTel Share Price: पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को कुल ₹50.42 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं। नवरत्न कंपनी को ये ऑर्डर ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों ने दिए हैं।

रेलटेल के दोनों ऑर्डर की डिटेल

पहला ऑर्डर ₹15.42 करोड़ (टैक्स सहित) का है। इसे ओडिशा सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने दिया है। इसके तहत विभाग के कॉलेजों के लिए CMS-आधारित द्विभाषी वेबसाइट्स का डिजाइन और डेवलपमेंट किया जाएगा। प्रोजेक्ट को 19 फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलटेल को यह वर्क ऑर्डर 20 अगस्त 2025 को मिला।

दूसरा ऑर्डर ₹34.99 करोड़ (टैक्स अलग) का है। इसे केरल स्टेट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिशन ने जारी किया है। यह राज्य डेटा सेंटर्स (SDCs) के संचालन और रखरखाव से संबंधित है। ऑर्डर 18 अगस्त 2030 तक पांच साल की अवधि के लिए है। रेलटेल को यह ऑर्डर 19 अगस्त 2025 को मिला।

रेलटेल के शेयरों का हाल

रेलटेल के शेयर बुधवार को BSE पर 0.02% की मामूली बढ़त के साथ ₹359.20 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 11.24% गिरा है। वहीं, बीते 1 साल में यह 23.57% नीचे आया है। हालांकि, पिछले 6 महीने की बात करें, तो रेलटेल के शेयर ने निवेशकों को 14.50% का मुनाफा दिया है।

रेलटेल के तिमाही नतीजे 

रेलटेल का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 36% बढ़ा। यह 66 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 49 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशन से राजस्व 744 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 558 करोड़ रुपये की तुलना में 33% अधिक है। हालांकि, पीएसयू रेलवे कंपनी का तिमाही आधार पर प्रॉफिट 42% घटकर 113 करोड़ रुपये से घटकर 66 करोड़ रुपये रह गया है।

रेलटेल का बिजनेस क्या है?

रेलटेल भारत की प्रमुख टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह देशभर में ब्रॉडबैंड टेलिकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास 62,000 किमी ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, 21,000 किमी सिटीवाइड एक्सेस नेटवर्क, 11,000+ पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस और 1,100 टेलिकॉम टावर्स हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com