India-Russia Relations: बीते कुछ दिनों से अमेरिकी टैरिफ चर्चा में है। भारत पर दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इसके पीछे की वजह है भारत का रूस से तेल खरीदना। हाल ही में अमेरिकी व्यापार सलाहकार ने दावा किया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। इस बयान पर भारत स्थित रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘अगर कोई आपकी आलोचना करता है, तो इसका मतलब है कि आप सब सही रास्ते पर जा रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारी साझेदारी का गहरा होना ही हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने में मदद करेगा।’
‘समझ लीजिए आप अच्छा कर रहे हैं’
भारत स्थित रूसी दूतावास के प्रभारी ने भारत और रूस के रिश्तों पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा, क्योंकि हमने भारत को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देखा है।’ उन्होंने कहा कि ‘अब चाहे जो भी हो जाए, कोई भी चुनौती सामने आए, हम किसी भी समस्या को दूर करने के लिए तैयार हैं।’
ये भी पढ़ें: भारत का पीछा क्यों नहीं छोड़ रहा अमेरिका? रूसी तेल आयात का अमेरिकी वित्त मंत्री ने फिर छेड़ा राग
#WATCH | Delhi | Roman Babushkin, Chargé d’Affaires of the Russian Embassy in India, says, ” (EAM) Dr S Jaishankar is in Moscow. He will meet Mr Lavrov tomorrow. They will discuss everything important, including global issues.” pic.twitter.com/6ep6sbrRRQ
—विज्ञापन—— ANI (@ANI) August 20, 2025
पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था, उस पर रोमन बाबुश्किन ने कहा कि ‘यूक्रेन के बारे में जानकारी देने के लिए रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फोन किया था, इससे साफ पता चलता है कि भारत रूस के लिए काफी खास है।’
7 गुना बढ़ गया व्यापार
रोमन बाबुश्किन ने भारत के साथ रिश्तों पर कहा कि ‘हमारी साझेदारी इतनी गहरी है कि हमें साथ मिलकर आगे बढ़ने में मदद मिलती है। हम कई सालों से पाबंदियों को देख रहे हैं, इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती रहती हैं। फिर भी हमारा व्यापार बढ़ रहा है।’ उन्होंने बताया कि ‘हाल के कुछ सालों में हमारा व्यापार 7 गुना तक बढ़ गया है।’ उन्होंने भारत को एक वैश्विक शक्ति बताया।
#WATCH | Delhi | On India-Russia relationship, Roman Babushkin, Chargé d’Affaires of the Russian Embassy in India, says, “The (India-Russia) relations are expanding and uninterrupted. The engagements, including the current visit of EAM Dr S Jaishankar to Moscow and his… pic.twitter.com/sdFwA6OQrZ
— ANI (@ANI) August 20, 2025
ये भी पढ़ें: ‘Trump ने ट्रेड बंद करने की धमकी से रुकवाया था भारत-पाक युद्ध’, व्हाइट हाउस ने फिर अलापा राग
Read More at hindi.news24online.com