उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर लापरवाही और अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल और अनन्या पॉलीक्लिनिक को सील कर दिया है. न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल पर मरीज की किडनी चोरी का सनसनीखेज आरोप है, जबकि अनन्या पॉलीक्लिनिक में अवैध ऑपरेशन के दौरान एक तीन साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है.
इस कार्रवाई से जिले के अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीजों के साथ धोखाधड़ी या लापरवाही बिलकुल भी माफ़ नहीं की जाएगी.
न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में किडनी चोरी का आरोप
बता दें कि कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में मरीज अलाउद्दीन ने गंभीर आरोप लगाया है. अलाउद्दीन का दावा है कि वह पथरी के इलाज के लिए 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी बाईं किडनी चोरी कर ली. गोरखपुर के एक अन्य अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पर किडनी गायब होने का खुलासा हुआ. अलाउद्दीन ने नेबुआ नौरंगिया थाने में अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने एक आरोपी डॉ. रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है.
स्वास्थ्य विभाग ने किडनी चोरी के इस मामले में एक हफ्ते बाद कार्रवाई करते हुए न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल को सील कर दिया. डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है और जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
अनन्या पॉलीक्लिनिक में अवैध ऑपरेशन बच्ची की मौत
कोटवा बाजार के ही अनन्या पॉलीक्लिनिक पर अवैध रूप से ऑपरेशन करने का आरोप लगा है. इस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन केवल ओपीडी सेवाओं के लिए था, लेकिन यहां नियमों का उल्लंघन कर सर्जरी की जा रही थी. दो दिन पहले एक तीन साल की मासूम बच्ची की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि बच्ची की मौत की जांच की जा रही है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग का सख्त रुख
डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दोनों अस्पतालों को शिकायतों के आधार पर सील किया गया है. उन्होंने कहा कि एक अस्पताल पर किडनी चोरी और दूसरे पर बच्ची की मौत का गंभीर आरोप है. अवैध अस्पतालों का संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान तेज करने का संकल्प लिया है.
अवैध अस्पतालों में हड़कंप
इस कार्रवाई से कुशीनगर के कोटवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के संचालकों में खलबली मच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी जिले में कई अवैध अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था, और इस ताजा कार्रवाई ने नियमों का पालन न करने वालों को सख्त चेतावनी दी है.
Read More at www.abplive.com