उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद का नाम बदलने के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार जलालाबाद का नाम अब बदल कर परशुरामपुरी कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी एक पत्र के जरिए गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दी है.
मंत्रालय से यूपी के मुख्य सचिव को आए पत्र में कहा गया है- उत्तर प्रदेश सरकार के पत्र संख्या 591/-2-2025-ई-1922059, दिनांक 27.06.2025 की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. भारत सरकार को “जलालाबाद” शहर का नाम बदलकर “परशुरामपुरी” (परशुरामपुरी), जिला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश करने पर आपत्ति नहीं है.
मंत्रालय ने मुख्य सचिव को पत्र में और क्या कहा?
पत्र में कहा गया है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त पत्र संख्या SM/28/35/2025 दिनांक 14.08.2025 की एक प्रति, जिसमें नए नाम की वर्तनी देवनागरी और रोमन लिपियों में लिखने की अनुशंसा की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए आवश्यक राजपत्र अधिसूचना जारी करे.
सपा के ‘PDA’ पर भारी पड़ेगा BJP का ये फॉर्मूला! 2027 के लिए बनाई रणनीति, जानें- क्या है प्लान?
गृह मंत्रालय के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रसाद ने लिखा- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार, वंदन एवं अभिनंदन! आपके मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आए इस निर्णय ने सम्पूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है। भगवान परशुराम जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन! आपकी कृपा मात्र से ही इस पुनीत कार्य में निमित्त बन सका। आपकी कृपा दृष्टि संपूर्ण जगत पर बनी रहे।
Read More at www.abplive.com