Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत की दुनिया हमेशा से ही त्यौहारों और परंपराओं से जुड़ी रही है. चाहे सावन हो, कजरी तीज हो या फिर हरतालिका तीज. हर मौके पर भोजपुरी गानों का अपना अलग ही रंग देखने को मिलता है. इस बार हरतालिका तीज 2025 के मौके पर भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना पटवारी का गाना ‘पहिला बेर तीज’ खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज होते ही यह गाना तेजी से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गया है.
हरतालिका तीज का महत्व
उत्तर प्रदेश और बिहार में हरतालिका तीज का खास महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस व्रत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि महिलाएं पूरे 24 घंटे निर्जला उपवास करती हैं. यानी न तो खाना खाया जाता है और न ही पानी पिया जाता है. इसके अलावा इस दिन सोना भी मना होता है. पूरी रात महिलाएं भक्ति गीत गाती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री हर त्यौहार पर श्रोताओं के लिए कुछ खास लेकर आती है. इस बार कल्पना पटवारी ने ‘पहिला बेर तीज’ गाकर तीज के इस पर्व को और खास बना दिया.
गाने में दिखी तीज की झलक
गाने में परंपरा और भक्ति का बेहतरीन संगम दिखता है. वीडियो में सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार किए हुए भगवान शिव की पूजा करती नजर आ रही हैं. मेहंदी लगे हाथ, मांग में सिंदूर, चूड़ी, बिंदी और लाल रंग का जोड़ा महिलाओं को दुल्हन जैसी खूबसूरती दे रहा है. गाने में महिलाएं भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं कि “हमें सोना-चांदी नहीं चाहिए, बस हमारे पति की सही सलामत रहे और उनकी लंबी उम्र बनी रहे, यही हमारी सबसे बड़ी पूजा है.” इस भावुक प्रार्थना ने गाने को और ज्यादा दिल छू लेने वाला बना दिया है. Aadisha Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
क्यों है यह गाना खास?
‘पहिला बेर तीज’ सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि इसमें परंपरा, आस्था और भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखाई देती है. इस गाने की खूबसूरती यही है कि यह सीधे लोगों की भावनाओं से जुड़ता है. शादीशुदा महिलाओं के लिए यह गाना किसी दुआ से कम नहीं, क्योंकि इसमें उनके मन की भावनाओं को सुर और संगीत के जरिए खूबसूरती से पिरोया गया है. दर्शक इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर खेसारी लाल के गाने ने तोड़ा रिकॉर्ड, ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ में मिला भक्ति और धमाल का संगम
ये भी पढ़े: Top 7 Bhojpuri Horror Movies: हॉलीवुड या बॉलीवुड नहीं, भोजपुरी की इन हॉरर फिल्मों ने दर्शकों की उड़ा दी नींद, कई दिनों तक कांपती रही रूह
Read More at www.prabhatkhabar.com