HAL को मिले 62 हजार करोड़ के ऑर्डर से टेलिकॉम कंपनियों के बड़े ऐलान तक, आज फोकस में रहेंगे ये शेयर Stock in News: Jio के बाद Bharti Airtel ने भी अपना 249 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया. अब ग्राहकों को न्यूनतम 299 रुपए का मासिक रिचार्ज कराना होगा. सरकार ने HAL से 62,000 करोड़ रुपए की बड़ी डील को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी से 97 फाइटर जेट खरीदे जाएंगे.

Stock in News: Jio के बाद Bharti Airtel ने भी अपना 249 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया. अब ग्राहकों को न्यूनतम 299 रुपए का मासिक रिचार्ज कराना होगा. सरकार ने HAL से 62,000 करोड़ रुपए की बड़ी डील को मंजूरी दी है. इसके तहत कंपनी से 97 फाइटर जेट खरीदे जाएंगे. आज लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पेश होगा. इसमें ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है.

फोकस में रहेंगे आज ये शेयर

HAL in focus 

97 LCA Mark 1A fighter jet की खरीद को मिली मंजूरी  

62000 करोड़ के fighter jet  ख़रीदें जायेंगे  

इन fighter jets में 65% लोकल कंटेंट  

 

SRF (Chemour had given disclosure during market) 

कंपनी ने ग्लोबल केमिस्ट्री कंपनी The Chemours Company के साथ स्ट्रेटेजिक करार किया  

करार के तहत दोनों कंपनी advanced fluorochemicals और fluoroelastomers की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग पर काम काज करेगी  

एग्रीमेंट के तहत SRF fluorochemicals और  fluoroelastomers अपने दहेज़ फैसिलिटी में बनाएगी अगले 12 महीनो में प्रोडक्शन चालू किया जाएगा 

 

Aurobindo Pharma 

कंपनी भारत की सबसे बड़ी फार्मा M&A डील के लिए Frontrunner 

Prague की Zentiva के अधिग्रहण के लिए कंपनी सबसे आगे 

47,922 Vr ($5.5bn) में अधिग्रहण संभव 

Zentiva जेनरिक दुर्ग मनुफक्चेर हैं 

 

Bharti Airtel 

Bharti Airtel ने 249 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान किया बंद 

अब कम से कम 299 का मंथली रीचार्ज कराना होगा 

 

Hero Motocorp  

Hero MotoCorp ने आज भारतीय बाजार में ऑल न्यू Hero Glamour 125 X को लांच कर दिया है 

Drum variant की कीमत  RS 90k (ex-showroom) 

Disc variant की कीमत  RS 1 lakh  ( ex- showroom) 

 

Vodafone Idea 

VI ने IBM के साथ IT systems को modernise करने के लिए करार किया 

AI के ज़रिये service reliability बढ़ने के लिए करार  

Vi and IBM will also implement a unified DevOps execution model fuelled by automation of a unified DevOps execution model fuelled by automation. 

 

GMR Power 

22 अगस्त को बोर्ड बैठक में QIP के ज़रिये 3000 करोड़ जुटाने पर विचार 

 

Lloyds Metals and Energy Ltd 

Tandsi – III and Tandsi – III Extension coking coal mine के लिए सफल बोलीदाता  

338 hectares क्षेत्र में फैले खदान की बोली 10.5% प्रीमियम पर जीती  

23 MMT कोकिंग कोल के भंडार का अनुमान  

ओपनकास्ट और भूमिगत खनन के जरिए विकसित होगा  

4 साल में प्रस्तावित उत्पादन क्षमता सालाना 0.30 Lk टन 

 

IRFC 

SITCO के साथ ~200 Cr के फ्रेश टर्म लोन के लिए करार 

सूरत में देश की पहली मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित होगा 

SITCO: Surat Integrated Transportation Development Corp Ltd 

 

Phoenix Mills 

CCI ने CPP Investment को सब्सिडियरी Island Star Mall Developement में हिस्सा बेचने को मंजूरी दी  

Phoenix Mills का हिस्सा 51% से बढ़कर 100% होगा  

CPP Investment के पास Island Star Mall Developement Pvt Ltd का 49% हिस्सा है    

Exit के तहत CPP Investment को मिलेगा 5449cr     

 

Endurance Tech  

बोर्ड बैठक में ABS, Disc brake System और brake disc की क्षमता बिश्तार को मंजूरी  

Q4FY26 तक क्षमता बिश्तार से जुड़ा काम काज ख़तम किया जाएगा  

कंपनी कुल 135cr निवेश करेगी 

 

Dynamic Cables 

Bureau of Indian Standards ने कंपनी को दो नए प्रोडक्ट बनाने केलिए लाइसेंस दिया  

Aluminium Alloy Stranded Conductors  और Armoured Fire Survival Cables बनाएगी कंपनी 

पिछले 6 महीने की Debottlenecking और capex initiatives के बाद कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता से 135cr/month की टर्नओवर सपोर्ट करपाएगी  

प्रोडक्शन क्षमता से रेवेनुए 100cr/month से बढ़कर 135cr/month हुआ 

 

Rane Holding 

सब्सिडियरी Rane Steering Systems में ~50 Cr का निवेश किया 

राइट्स इश्यू के जरिए निवेश किया 

 

Info Edge 

CFO चिंतन ठक्कर का इस्तीफा 

दूसरी संभावनाओं के चलते पद छोड़ा 

अंतरिम CFO पद पर अम्बरीष रघुवंशी की नियुक्ति को मंजूरी 

 

Indian Oil: 

Air India के साथ MoU साइन किया 

SAF की सप्लाई के लिए MoU साइन किया 

SAF: Sustainable Aviation Fuel 

 

Ultratech Cements (Chairman’s Speech during AGM) 

FY26 में 200MTPA की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य 

A year ahead of expected Schedule  

Promoter Fund Action 

Astral 

2 Promoters altogether bought  2L Shares  

Promoter Saumya Polymers LLP bought 1 Lakh Shares for 13.2 Crore 

Promoter Kairav Chemicals bought 1 Lakh Shares for 13.2 Crore 

 

Suprajit Engineering Ltd- 

Supriyajith Family Trust (PAC) ने 49,777 शेयर खरीदे (0.03%) 

हिस्सा 38.48% से बढ़कर 38.51% हुआ 

ओपन मार्केट के जरिए 19 अगस्त को सौदा 

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)

https://whatsapp.com/channel/0029Va4URXt4SpkHqw7mfp3l

Read More at www.zeebiz.com