Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सयारी, Tata Motors और Mini Diamonds समेत ये 10 शेयर, ट्रेडर्स मालामाल – gainers losers tata motors vodafone idea easymytrip and more that gives return massively on 19 aug sensex weekly expiry nifty closes green

Gainers & Losers: सेंसेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 370.64 प्वाइंट्स यानी 0.46% की बढ़त के साथ 81,644.39 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.70 प्वाइंट्स यानी 0.42% के उछाल के साथ 24,980.65 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Tata Motors । मौजूदा भाव: ₹700.10 (+3.50%)
चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई का आश्वासन दिया और टाटा मोटर्स ने वर्ष 2019 के बाद फिर से दक्षिण अफ्रीका के पैसेंजर वेईकल में एंट्री का ऐलान किया तो इसका शेयर आज इंट्रा-डे में 3.93% उछलकर ₹703.00 पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर वेईकल्स के लिए मोटुस होल्डिंग्स के साथ एक्स्क्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर साझेदारी की है।

Nucleus Software । मौजूदा भाव: ₹1033.00 (+3.24%)
ग्रीनफील्ड एनबीएफसी सारथी फाइनेंस ने एक डिजिटल-फर्स्ट लेंडिंग सॉल्यूशन लॉन्च करने के लिए न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के फिनवन नियो प्लेटफॉर्म को चुना तो न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर इंट्रा-डे में 3.44% उछलकर ₹1035.00 पर पहुंच गए।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹6.59 (+2.01%)
अपने कैपेक्स प्लान को बनाए रखने के लिए वोडा आइडिया अब नॉन-बैंकिंग फंडिंग सोर्सेज के विकल्पों पर गौर कर रही है, तो इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.48% उछलकर ₹6.62 पर पहुंच गए।

Mini Diamonds । मौजूदा भाव: ₹174.00 (+4.44%)
स्टॉक स्प्लिट को लेकर बोर्ड की बैठक के लिए मिनी डायमंड्स ने 8 सितंबर की तारीख फिक्स की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.01% उछलकर ₹179.95 पर पहुंच गए।

Sattrix Information Security । मौजूदा भाव: ₹185.00 (+2.21%)
₹40.95 लाख का ऑर्डर मिलने पर सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी के शेयर इंट्रा-डे में 2.21% उछलकर ₹185.00 पर पहुंच गए। कंपनी को यह ऑर्डर एक स्टॉकब्रोकिंग और फाइनेंशियल कंसल्टिंग ग्रुप से 12 महीने में मासिक इनवॉइस के साथ मैनेज्ड एसओसी सर्विसेज और एनओसी मॉनीटरिंग एक्टिविटीज की सप्लाई के लिए मिला है।

Kross । मौजूदा भाव: ₹169.05 (+4.97%)
ओपन मार्केट में प्रमोटर और सीएमडी (एमडी और चेयरमैन) सुधीर राय ने क्रास के अतिरिक्त 50 हजार शेयर खरीदे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 6.18% उछलकर ₹171.00 पर पहुंच गए। इस खरीदारी के बाद कंपनी में उनकी हिस्सदारी 38.03% से बढ़कर 38.11% पर पहुंच गई।

Fluidomat । मौजूदा भाव: ₹999.95 (-4.00%)
एमपी के इंदौर के हिंगोनिया गांव में स्थित खेती वाली 0.549 फ्रीहोल्ड जमीन ₹17.7 करोड़ में बेचने पर फ्लूडोमैट के शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹989.60 के लोअर सर्किट पर आ गए थे। पहले कंपनी की योजना ₹18 लाख में पूरी 0.743 हेक्टेयर जमीन बेचने की थी। अब कंपनी ने 0.194 हेक्टेयर जमीन अपने पास रखने का फैसला किया है।

Easy Trip Planners (EaseMyTrip) । मौजूदा भाव: ₹9.07 (-1.52%)
महादेव बेटिंग ऐप केस में ईडी की जांच के दायरे में ईजीमायट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी आए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.85% टूटकर ₹9.04 पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी का मानना है कि महादेव ऐप से जुड़े अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म स्काई एक्सचेंज की एक्टिविटीज के बारे में निशांत पिट्टी को पता था। ईडी का यह भी दावा है कि ईजी ट्रिप प्लानर्स ने बेटिंग नेटवर्क से जुड़ी दो शेल कंपनियों को पेमेंट भी किया था।

SRM Contractors । मौजूदा भाव: ₹480.15 (-3.17%)
जम्मू की कंस्ट्रक्शन कंपनी एसआरएम कॉन्ट्रैक्टर्स का तिमाही आधार पर जून तिमाही में कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 37.43% गिरकर ₹142.40 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 47.06% फिसलकर ₹12.75 करोड़ पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.12% टूटकर ₹475.40 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Fratelli Vineyards । मौजूदा भाव: ₹119.70 (-4.96%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर फ्राटेली विनेयार्ड्स की नेट सेल्स 16% गिरी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 5% टूटकर ₹119.70 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। इसके टोटल सेल्स में 70% से अधिक हिस्सेदारी प्रीमियम और इससे ऊपर के सेगमेंट की रही।

Read More at hindi.moneycontrol.com